बग्गा के निशाने से चाईनीज टिक-टॉक ध्वस्त
Politics

बग्गा के निशाने से चाईनीज टिक-टॉक ध्वस्त

एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल का है, एक तरफ समाज में जहर फ़ैलाने का काम करते हैं तो दूसरी ओर समाज को जोड़ने का काम करते हैं, एक बार फिर भाजपा नेता तजिंदर पल सिंह बग्गा मैदान में हैं, इस बार मामला राजनैतिक नही बल्कि सामाजिक है, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म टिक-टॉक के माध्यम से सैकड़ों युवा लगातार देश विरोधी व समाज विरोधी गतिविधियों में सक्रिय पाये गए, जो कि आने वाले समय में और भी ज्यादा नुकसानदेह हो सकता था, ऐसे में एक बार फिर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने हाथो में कमान सँभालते हुए इन ताकतों के खिलाफ संघर्ष करते हुए विजय हासिल करी, हालाँकि अभी लड़ाई पूरी नहीं हुई है लेकिन जिस प्रकार से बग्गा को पूरे देश का समर्थन प्राप्त हुआ है, उसको देख कर यही लग रहा है जल्द ही चाईनीज एप टिक-टॉक को भारत में बैन कर दिया जायेगा |

क्या है पूरा मामला ?

टिक-टॉक एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ करोंड़ों लोग विडियो के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी दिखाते है, लेकिन देखने में आया कि फॉलोवर बढ़ाने के चश्के ने इसे एक अलग ही दिशा दे दी, हालात ये बन गए कि युवक जानवरों के साथ अत्याचार की विडियो बनाने लगे, जघन्य अपराधों में शामिल जैसे महिलाओं के ऊपर एसिड अटैक, दुराचार और न जाने कितने अनगिनत अपराधों को प्रोत्साहित करने वाले विडियो सामने आये, देशविरोधी गतिविधियों की बात करे तो कई ऐसे टिक-टॉक यूजर मिले जिन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को वापस इंडिया लाने की गुहार कर रहे तो एक विडियो में देखा गया कि काफिरों(नॉन-मुस्लिम) को मौत को घाट उतारो सहित ऐसे तमाम विडियो है जो समाज में जहर फ़ैलाने का काम कर रहे हैं |

उनके ही हथियार से उन पर हमला

सोशल मीडिया के जहर को ख़त्म करने के लिए तजिंदर बग्गा ने भी सोशल मीडिया का ही रास्ता चुना और लोगों में एक सन्देश दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यों के लिए है, टिक-टॉक मामले को बग्गा ने राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जिसका नतीजा यह रहा कि कई सामाजिक जहर फ़ैलाने वाले टिक-टॉक अकाउंट को ससपेंड कर दिया गया तो कईयों पर क़ानूनी कार्यवाही भी की गयी, बग्गा की इस मुहीम के लिए देश के बड़े-बड़े नेता व समाजसेवी उनका धन्यवाद कर रहे हैं |

आपको बता दे तजिंदर पाल सिंह बग्गा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों परिवारों को राशन, दवाई, भोजन व अन्य जरुरी मदद को पहुंचा रहे हैं, इसके लिए देश के बड़े-बड़े नेताओं और उद्योगपतियों ने उनके इस कार्य के लिए सराहना करी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *