Government schemes

Aadhar Card Update : सरकार की इस राहत का उठाइये लाभ, आधार बंद होने से पहले करिए अपडेट

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर 2023,हर किसी के जीवनयापन में सरकारी दस्तावेज सदैव महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं लेकिन एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो की पिछले कुछ वर्षों से इतना ज्यादा जरुरी हो गया है जैसे कि पेट भरने के लिए भोजन. जी हम बात कर रहे हैं आधार कार्ड की. यदि आपका भी आधार कार्ड अब 10 साल या इससे अधिक समयावधि का हो चूका है या पिछले 10 साल में आपने एक बार भी आधार को अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए बेहद जरुरी खबर है। भारत सरकार ने आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए तीन महीने का और आखिरी वक़्त दिया है.

UIDAI ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में बताया है कि आधार अपडेट में पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी जिसे देखते हुए हमने फ्री में आधार अपडेट की तारीख भी बढ़ा दी है। अब अगले तीन महीने तक यानी 14 मार्च 2024 तक आधार को निःशुल्क अपडेट कराया जा सकता है।

आधार अपडेट के लिए आपको दो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सरकारी कागजात की आवश्यकता होती है. पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 दिसंबर तक यह सेवा फ्री थी और अब यह फ्री सेवा 14 मार्च 2024 तक के लिए और बढ़ा दी गयी है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं।

आप खुद भी इस कार्य को कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।

इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।

अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *