31 जनवरी के बाद बंद हो जायेगा आपका फास्टैग, बंद होने से पहले ये करने होंगे काम
Trending

31 जनवरी के बाद बंद हो जायेगा आपका फास्टैग, बंद होने से पहले ये करने होंगे काम

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2024: फास्टैग का इस्तेमाल अब विशेष लोगों के मध्य नही बल्कि दैनिक जीवन की तरह ही रोजाना में होता है. आज के समय में लगभग 10 में से 9 आदमी गाड़ी चलाता ही है तो स्वाभाविक है उनके पास फास्टैग होगा ही. लेकिन आपको बता दें कि फास्टैग (FASTag) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अपडेट जारी किया है. NHAI की ओर से बताया गया है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग को लेकर एक अहम काम करा लें, नहीं तो वो बंद हो जाएगा.

NHAI ने घोषणा की है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC (Know your Customer) जरूर करा लें. अगर केवाईसी नहीं कराई तो 31 जनवरी के बाद आपका फास्टैग बंद हो जाएगा. ऐसे में नेशनल हाईवे से क्रॉस करते समय आपको टोल देने में दिक्कत होगी और सफर में भी परेशानी हो सकती है.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अधूरी केवाईसी करने वाले फास्टैग रद्द हो जाएंगे. प्राधिकरण ने वन व्हीकल वन फास्टैग (One Vehicle One FASTag) की मुहिम पर जोर देते हुए ये बात कही. बता दें कि इस मुहिम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा.

फास्टैग की केवाईसी कैसे करें?

फास्टैग की केवाईसी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराई जा सकती है. ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आपको अपने फास्टैग जारीकर्ता बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको केवाईसी फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. ऑफलाइन केवाईसी के लिए आपको अपने फास्टैग जारीकर्ता बैंक के किसी भी शाखा में जाना होगा. वहां आपको केवाईसी फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

फास्टैग की केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वाहन मालिक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि)
  • वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

फास्टैग की केवाईसी के फायदे

  • फास्टैग की केवाईसी करने से आपका फास्टैग सुरक्षित रहेगा.
  • फास्टैग की केवाईसी करने से आप टोल प्लाजा पर बिना रुके टोल टैक्स का भुगतान कर सकेंगे.
  • फास्टैग की केवाईसी करने से आपके फास्टैग के साथ होने वाले किसी भी तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं.

फास्टैग की केवाईसी करने के नुकसान

  • फास्टैग की केवाईसी न करने पर आपका फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद बंद हो जाएगा.
  • फास्टैग की केवाईसी न करने पर आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.
  • फास्टैग की केवाईसी न करने पर आपके फास्टैग के साथ होने वाले किसी भी तरह के फ्रॉड के लिए आप जिम्मेदार होंगे.

अतः, सभी फास्टैग धारकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 जनवरी 2024 से पहले अपने फास्टैग की केवाईसी अवश्य करा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *