DSSSB Recruitment 2024
Govt. Vacancies

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में नॉन टीचिंग समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का एलान, पढ़ें आवेदन सम्बन्धी पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2024. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से एक बार फिर बम्पर भर्ती निकाली गयी है, इस बार शिक्षक के पदों की नहीं बल्कि एडमिनिस्ट्रेशन में हजारों पदों पर नियुक्ति का अवसर दिया जा रहा है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा नॉन टीचिंग सहित, स्टेनोग्राफर, क्लर्क आदि पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बोर्ड के द्वारा जारी निर्धारित तिथियों में आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर भरना होगा। अभ्यर्थी जिस भी पद के लिए आवेदन करें उसके लिए पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य हासिल कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें। अन्यथा आवेदक का फार्म निरस्त कर दिया जायेगा.

DSSSB Vacancy 2024: आवेदन करने के मुख्य बिंदु

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद लिंक एक्टिव हो जायेगा, जिस पर आवेदक को क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। अब उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट कर दें। अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास अवश्य रख लें।

DSSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क केवल सामान्य श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए देय होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों, महिला अभ्यर्थी एवं एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गयी है। ये अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *