LSGvsGT IPL Match
Trending

LSGvsGT IPL Match:यश ठाकुर के पंजे की बदौलत लखनऊ ने गुजरात को धुल चटाई, लखनऊ ने दर्ज की पहली जीत

अजय श्रीवास्तव, 07 अप्रैल 2024. आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को पहली बार हराया. यश ठाकुर ने पांच विकेट तो वहीँ स्पिनर कृणाल पंड्या ने 3 विकेट चटकाये. लखनऊ की टीम की यह गुजरात पर पहली जीत दर्ज हुई है.

शीर्षक्रम के प्रमुख विकेट लेने के बाद
शीर्षक्रम के प्रमुख विकेट लेने के बाद

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 130 रनों पर ही सिमट गयी. गुजरात टाइटन टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली. राहुल तेवतिया ने 30 रन का योगदान दिया. लखनऊ सुपरजॉइंट्स के तेज गेंदबाज़ यश ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटकने में सफल रहे जबकि कृणाल पंड्या ने मात्र 11 रन देकर 3 अहम् विकेट लिए.

यश ठाकुर पांच विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए
यश ठाकुर पांच विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. कप्तान का यह फैसला कुछ अभूत अच्छा साबित नहीं हुआ. इसके बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन जड़ दिये और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया. लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने 33 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 43 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 20 रन की पारी खेली. मैच में शानदार गेंदबाज़ी के लिए यश ठाकुर को मैन ऑफ़ द  मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *