RCBvsSRH IPL Match
Trending

IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 549 रनों के सैलाब में सनराइजर्स हैदराबाद बना विजयी

RCBvsSRH IPL 2024 Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद मैच भले ही जीत लिया हो लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने शानदार शुरुआत करते हुए जवाबी हमला किया. मात्र 6 ओवरों में ही 79 रन बना लिए थे. हालाँकि उसके बाद एक-एक कर सभी मुख्य बल्लेबाज़ आउट हो गए, लेकिन दूसरी छोर पर दिनेश कार्तिक डंटे रहे, और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 34 गेंदों में शानदार 83 रन बनाएं.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 287 रनों का पहाड़ खड़ा किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा और साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज़ हेनरी क्लासेन ने भी तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 31 गेंदों में 67 रन बनाएं.

आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. रोजाना लगभग हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है. आज 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले जा रहे मैच में भी एक साथ कई रिकॉर्ड बने.

  • सबसे पहला रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आज बना, आज सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 20 ओवरों में 287 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया, इससे पहले भी सबसे ज्यादा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने ही कुछ दिन पहले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाये. आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी आईपीएल का आधा सफ़र भी पूरा नही हुआ और 4 बार अब तक 260 या उससे अधिक रन एक इनिंग में बनाये गए हैं.
  • वहीँ इस ऐतिहासिक रनों के पहाड़ में सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ट्रेविस हेड का भी रहा, उन्होंने सबसे तेज़ 39 गेंदों में शतक मार कर रिकॉर्ड अपने नाम किया.
  • वहीँ एक पारी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम भी अब सनराइजर्स हैदराबाद हो गयी है. आज के मैच में एक पारी में कुल 22 छक्के जेड गए, इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पास था, जिन्होंने वर्ष 2013 में एक पारी में 21 छक्के जड़े थे.
  • वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से गेंदबाजों ने भी एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया, जो शायद ही कोई टीम अपने नाम करना चाहेगी. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के 4 गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 50 या उससे अधिक रन खाये.
  • कल के मैच में जहाँ रोहित शर्मा ने 500 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया तो आज वही रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ हेनरी क्लासेन ने बैंगलौर के खिलाफ बना दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *