आप स्वयं चेक कर जानिए किस तरह की जानकारी व्हाट्स- ऐप आपके अकाउंट से जुटाता है
Trending

आप स्वयं चेक कर जानिए किस तरह की जानकारी व्हाट्स- ऐप आपके अकाउंट से जुटाता है

check yourself and know what kind of information does whatts- app collects from your account

बतौर एक यूजर होने के नाते आपको पता होना चाहिए कि व्हाट्स ऐप अपकी किस तरह की जानकारियाँ  अपने पास जुटा रहा है, व्हाट्स एप द्वारा जुटाई गयी आपकी जानकारियों को जानने के लिए आपको दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर इस तक पहुंच सकते है, सबसे पहले व्हाट्स ऐप पर सेटिंग में जाये उसके बाद आपको (रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो.) पर टैप करना होगा ,टैप करते ही आपकी रिक्वेस्ट मंजूर करली  जाएगी, तीन दिनों के भीतर आपके पास एक रिपोर्ट भेजी जाएगी जिसमे वह सारी जानकारियों  की सूचनाये  होंगी जो व्हाट्स ऐप द्वारा आपके अकाउंट से जुटाई गयी है,  इस रिपोर्ट को आप ज़िप फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते है, क्योकि इस रिपोर्ट को व्हाट्स ऐप पर नहीं देखा जा सकती, इस रिपोर्ट को आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में बतौर फाइल में डाउनलोड करके देख सकते हैं |

क्यानिजीजानकारियाँहोतीहैंइसरिपोर्टमें

इस रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं होता है, इसमें आपके अकाउंट से सम्बंधित  कुछ जानकारियाँ आपको मिलेंगी, जैसे आपका फ़ोन नंबर ,आपका नाम जो आपके अकाउंट से जुड़ा हुआ है , आपकी डिस्प्ले फोटो, आप कौन से डिवाइस में व्हाट्स ऐप का प्रयोग करते है,  आप कब ऑनलाइन होते है, आपके सारे संपर्क और जिन ग्रुपों में आप जुड़े हुए है उनके नाम, आप व्हाट्स ऐप वेब का उपयोग कहाँ-कहाँ करते है, आपकी आईपी संख्या, डिवाइस के निर्माता और डिवाइस की  बिल्ट संख्या जैसी जानकारियाँ आपको मिल जाएंगी | इन सभी के अलावा जिन सम्पर्को को आपने ब्लॉक किया है या

जिनके नंबर आपके पास सेव नहीं है परन्तु आपकी चैट हुई है इन सभी प्रकार के नम्बरो की जानकारियाँ इस रिपोर्ट में आपको अंकित मिलेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *