ED Raids at AAP Leader Sanjay Singh's House
Trending

कहीं अरविन्द केजरीवाल को बचाने में तो बलिदानी नही हो रहे संजय सिंह ?

  • मुख्यमंत्री के नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला संभव ?
  • नये सरकारी गवाहों ने संजय सिंह के आरोपी होने के पुख्ता सबूत दिये ?
  • आबकारी मामले की चार्जशीट में कई जगह संजय सिंह का नाम

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2023,  कल का सूरज न्यूज़ क्लिक के पत्रकारों पर छापेमारी और गिरफ़्तारी के साथ अस्त हुआ था और आज सुबह-सुबह ईडी की टीम द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी के साथ सूर्योदय हुआ है. ईडी की टीम ने पहुंचते ही छापेमारी शुरू कर दी है। हालाँकि स्पष्ट रूप से अभी नहीं बताया जा सका है कि आखिर ये अचानक छापेमारी किस मामले को लेकर की जा रही है लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए सभी का संशय शराब घोटाले पर बना हुआ है.

आज बुधवार की सुबह 7 बजे ED की टीम आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों के द्वारा बताया गया कि संजय सिंह का नाम भी  शराब घोटाले में ED की चार्टशीट में तीन जगहों पर शामिल है। आज सुबह 8-9 लोगों की ED टीम आप सांसद के नार्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास में घुसी, फ़िलहाल ED की टीम घर के अंदर मौजूद है। बताया जा रहा है कि ED के अधिकारी और फ़ोर्स सहित 20 लोग घर के अंदर मौजूद हैं।

संजय सिंह के पिता के साथ दुर्व्यवहार

ED की छापेमारी के दौरान राज्यसभा सांसद एवं आप नेता संजय सिंह के पिता ने छापेमारी करने आये अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इस दौरान उनके साथ उचित व्यव्हार नही किया गया और साथ ही साथ जब वह यह बात मीडिया को बता रहे थे उसी समय कुछ अधिकारियों ने आकर उन्हें वहाँ से हटा दिया. हालाँकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा था कि वह उनका सहयोग करेंगे.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अचानक इस हलचल का मुख्य कारण यह है कि पकडे गए आरोपियों में दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए और बनने के बाद ईडी की टीम आज संजय सिंह के घर पहुंची है। बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी राघव मगुंटा सरकारी गवाह बने हैं। राघव मगुंटा YSR कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे हैं। कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा को भी सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी। इससे पहले अरबिंदो फार्मा के निदेशक शरद रेड्डी दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बन चुके हैं। दिल्ली आबकारी मनी लांड्रिंग मामले में फिलहाल राघव मगुंटा और दिनेश अरोड़ा जमानत पर हैं। दिल्ली आबकारी मनी लांड्रिंग मामले में अब तक तीन लोग सरकारी गवाह बन चुके हैं।

मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह ?

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही शराब घोटाले मामले को लेकर जेल में बंद है और उसके बाद अब संजय सिंह पर छापेमारी कहीं न कहीं अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की चिंता को बढ़ा सकती है, यदि इस मामले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया जाता है तो कहीं न कहीं इस घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं.  इसकी आंच कहीं न कहीं अरविन्द केजरीवाल को भी बैचेन कर रही होगी, आखिर सूबे के मुख्यमंत्री की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला संभव है ?

क्या है दिल्ली शराब घोटाला मामले, निशाने पर आप नेता

दिल्ली सरकार ने साल 2021 से दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी, जिसके तहत शराब का कारोबार पूरी तरह से निजी हाथों में सौंप दिया गया था। दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने के पीछे ये तर्क दिया था कि इससे माफिया राज खत्म हो जाएगा और इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। लेकिन  सरकार के दावे फेल हो गए थे और सरकार को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ा था। सरकार ने खुद ही माना कि शराब की भारी बिक्री के बावजूद रेवेन्यू का भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर दिल्ली सरकार आलोचनाओं के घेरे में आ गई और मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सबसे पहले सरकार पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

नरेश कुमार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को रिपोर्ट में पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद वीके सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था और कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई थी। इस मामले में हुए विवाद के बाद दिल्ली की आम आदमी की सरकार ने फिर से पुरानी शराब नीति को लागू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *