India won second test against England
Uncategorized

IndiavsEngland Test: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में बड़े अंतर से हराया, इस खिलाडी की बदौलत मिली जीत

नई दिल्ली, 5 फरवरी 2024. भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम दूसरे टेस्ट में भारत  शानदार जीत हासिल की. भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया. 399 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी 292 रनों पर आल आउट हो गयी. हालाँकि मैच के चौथे दिन भी पिच काफी बेहतर खेल रही थी और बल्लेबाज़ी करना ज्यादा मुश्किल नही हो रहा था.

भारत ने दूसरे टेस्ट में मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 396 रन बनाये, भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, हालाँकि यशस्वी के अतिरिक्त कोई दूसरा बल्लेबाज 40 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी मात्र 253 रनों पर ही सिमट गयी. इंग्लैंड की ओर से जाक क्राली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाये. हालाँकि दूसरी पारी में भारत को पहले से ही अच्छी बढ़त मिल गयी थी, हालाँकि भारत की दूसरी पारी मात्र 255 रनों पर ही सिमट गयी. भारत की ओर से शुभम गिल ने शानदार 104 रनों की पारी खेली.

बुमराह बने इंग्लैंड के लिए सिरदर्द

भारत की ओर तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से सिरदर्द बने. बुमराह ने पहले इनिंग में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 45 रन ही खर्च किये और 6 विकेट हासिल किये. वहीँ दूसरी इनिंग में भी जब जब टीम को ब्रेकथ्रू की आवश्यकता पड़ी तो बुमराह ने आते ही विकेट लेकर टीम को दी. दूसरी इनिंग में भी बुमराह ने 3 विकेट हासिल किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *