नई दिल्ली, 16 मार्च 2024. आखिरकार इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संपन्न की गयी. आज आगामी लोक सभा चुनावों के तारीखों का एलान कर दिया गया. तारीखों का एलान करने से पहले बताया गया कि देश में इस वक़्त 96.6 करोड़ मतदाता है, जिसमे 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. वहीँ यह भी बताया गया कि महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ हैं वहीँ पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.72 करोड़ हैं. जबकि 18 से 19 वर्ष के आयु के मतदाताओं की संख्या 1.84 करोड़ है.
लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में किये जायेंगे. 19 अप्रैल से चुनाव प्रारंभ होंगे और 6 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे.
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल होगा. तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम में चुनाव होंगे.
दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल,
तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा, इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा, इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को होगा,इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा, इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
वहीँ अंतिम और सातवें चरण का लोकसभा चुनाव 1 जून को संपन्न होगा. आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
वहीँ विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. वहीँ 13 मई को आंध्र प्रदेश में चुनाव होंगे