Uttar Pradesh

E–challan का कैसे करें ऑनलाइन भुगतान?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वाहनों पर चल रहे चालान से लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक के सारे चलानो को निरस्त कर दिया है। यह अलग-अलग चालान अलग-अलग न्यायालयों में लंबित है और यह आदेश सभी तरह के वाहनों के लिए है। शासन की ओर से इस संबंध में सभी संभागीय परिवहन कार्यालय में निर्देश भेज दिए गए हैं और आदेश में कहा गया है कि न्यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्त कर e-challan पोर्टल से इसे हटा दिया जाए।

ऑनलाइन जमा कर सकते हैं चालान

आप घर बैठे ऑनलाइन चालान भर सकते हैं, यूपी ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं, इसके लिए केवल गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत कर सकते हैं।

कैसे जमा करें ऑनलाइन चालान?

ऑनलाइन चालान भरना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

• सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा।
• इसके बाद आपको Pay Online का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
• क्लिक करने के बाद चालान से संबंधित एक फॉर्म खुलेगा।
• इस फॉर्म में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे चालान नंबर, व्हीकल नंबर, और डी एल नंबर इसमें से आप किसी भी एक का चयन कर सकते हैं।
• उनमें से किसी एक को चुनने के बाद उस से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।
• डिटेल्स भरने के बाद कैप्ट्चा कोड डालकर Get Details बटन दबाएं।
• बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने चालान से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी, अब पेज पर मौजूद “Pay” बटन पर क्लिक करके ई–भुगतान करें।

E–Challan का स्टेटस ऐसे करें चेक

• सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा।
• जिसके बाद आपके स्क्रीन पर होमपेज खुल जायेगा।
• वहां पर आप check challan status बटन पर क्लिक करें।
• अब आपको चालान नंबर, व्हीकल नंबर और डी एल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा। उसका नंबर नीचे भरें और कैप्चा कोड डाल कर “Get Detail” पर क्लिक कर दें।
• अब आपके चालान संबंधित पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर होगी।
• अब आप “Options” पर क्लिक करें जिसके बाद आपको “Pay Now” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
• पूछी गई जानकारी भर दीजिए जिसके बाद आपका चालान भुगतान पूरा हो जाएगा।

E–challan क्या है?

सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए 2019 में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पारित किया गया था जिसके अंतर्गत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सख्त दंड दिया जाए ऐसा प्रावधान बनाया गया था।

अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो इसका पता पुलिस के साथ-साथ एमटीपी, सीसीटीवी के माध्यम से लगाया जा सकता है। यातायात संबंधित नियमों को तोड़ने पर उस व्यक्ति को चालान का भुगतान करना होता है चाहे वह ओवर स्पीड हो या सिंगल जंप उसके लिए भी चालान भुगतान करना होगा इसका नोटिस आपके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेजा जाता है।

ट्रैफिक नियमों की सूची: 2023

• बिना लाइसेंस के वाहन चलाना: पहली बार पकड़े जाने पर ₹5000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर ₹5000
• सामान्य अपराध: पहली बार ₹500 का जुर्माना और दूसरी बार ₹1500 का जुर्माना
• तेज गति से वाहन चलाने पर: पहली बार पकड़े जाने पर ₹1000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर ₹2000
• बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर: पहली बार पकड़े जाने पर ₹1000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी ₹1000
• बिना लाइसेंस के अवैध वाहन चलाना: पहली बार पकड़े जाने पर ₹5000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी ₹5000
• बिना हेलमेट के वाहन चलाना: पहली बार पकड़े जाने पर ₹1000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी ₹1000
• नशे की हालत में गाड़ी चलाना: पहली बार पकड़े जाने पर पुलिस कस्टडी 6 महीने तक और ₹10000 का जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और ₹15000 का जुर्माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *