नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2023: दिल्ली सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने नर्सरी टीचर के 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
नर्सरी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, ग्रेजुएशन और डीएलएड डिप्लोमा होना जरूरी है।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। होम पेज पर “Recruitment” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद “Nursery Teacher” के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म में कोई गलती न करें, क्योंकि आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका नहीं मिलेगा। आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
सैलरी
नर्सरी टीचर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को बैंड 2 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें बेसिक सैलरी 35,000 रुपए से 55,000 रुपए होती है। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 9 जनवरी 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 फरवरी 2024