G20 Summit 2023
Trending

“दिल्ली बन्द” को लेकर भ्रामक खबरों पर निजी एजेंसियों और कंपनियों को दिल्ली पुलिस ने आड़े हाथो लिया

नई दिल्ली, 5 सितम्बर 2023, पिछले  कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 8 से 10 सितम्बर तक सम्पूर्ण दिल्ली-एनसीआर बंद रहेगा और आवाजाही पर भी रोक लगी रहेगी, इस भ्रम को दूर करते हुए दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना जारी करी कि दिल्ली में सिर्फ एन.डी.एम.सी. क्षेत्र का कुछ हिस्सा ही प्रभावित रहेगा और बाकी पूरी दिल्ली सामान्य खुली रहेगी. मेट्रो से लेकर अन्य सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी.

इन सबके बावजूद यदि कोई व्यक्ति 8 से 10 सितम्बर के बीच ट्रेन से यात्रा भी कर रहा है तो उसके लिए भी कोई परेशानी नही होगी, उसे बस सुरक्षा कारणों से होने वाली चेकिंग के दौरान अपना टिकट दिखाना होगा.

दिल्ली पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कुछ समाचार एजेंसियां भ्रामक शीर्षक चला कर जी 20शिखर सम्मलेन के सम्बन्ध में लगाये जाने वाले प्रतिबंधो को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं .

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले ट्रेवल कंपनी Makemytrip को भी भ्रामक जानकारी ईमेल के माध्यम से अपने ग्राहकों को भेजने के सम्बन्ध में इसे तत्काल ठीक करने का आदेश दिया था.

9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान में भारत मंडपम सहित नई दिल्ली क्षेत्र में प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। धौला कुआँ, खान मार्केट, जनपथ और भीकाजी कामा प्लेस को “संवेदनशील क्षेत्र” के रूप में नामित किया गया है, लेकिन कोई भी बाजार बंद नहीं होगा; इसके अतिरिक्त सरोजनी नगर मार्किट भी खुली रहेगी.

क्या रहेगा प्रभावित

  • नई दिल्ली क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे
  • नई दिल्ली क्षेत्र के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
  • नई दिल्ली क्षेत्र के सभी निजी दफ्तर भी बंद रहेंगे
  • नई दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत अभी मंत्रालय भी बंद रहेंगे
  • राजीव चौक मार्किट प्रभवित रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *