दिल्ली में कोरोना का संकट और गहराया
corona Updates

दिल्ली में कोरोना का संकट और गहराया

दिल्ली में कोरोना महामारी संक्रमण अब काबू से बाहर जाता दिख रहा है, आज 27 जून तक अगर दिल्ली में कोरोना के मामलों पर नजर डाले तो स्थिति बेहद डराने वाली नजर आ रही है |

1.      दिल्ली में 77,240 कोरोना केस अब तक दर्ज हुए

2.      2492 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी

3.      दिल्ली में अब तक 47,091 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं

4.      दिल्ली में कोरोना के 27, 657 एक्टिव केस

5.      दिल्ली में 16, 249 मरीज होम आइसोलेशन में

6.      पिछले 24 घंटों में 63 मौते हुई

दिल्ली सरकार लगातार दिल्लीवासियों से यही अपील कर रही है कि जब तक कि बेहद जरुरी काम न हो घर से बाहर न निकले | सरकार द्वारा बताये गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले | दिल्ली में अभी तक 50 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अधिक खतरा बताया गया था लेकिन पिछले एक सप्ताह में सैकड़ों कोरोना के ऐसे मामले सामने आये जिसमे पीड़ितों की उम्र महज 20 से 35 के बीच में थी, जिसमे से कई मौतें भी हुई |  

दिल्ली सरकार का अभी भी यही कहना है कि क्वारंटाइन करने के लिए उचित व्यवस्था सरकार की ओर से की जा चुकी है और हजारों की संख्या में बेड खाली है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *