Public Interest Updates

अर्नब पर ‘हमला’: कोई बता रहा ‘ड्रामा’, कोई कर रहा ‘RAW’से जांच की मांग

रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर देर रात हुए तथाकथित हमले से पूरे मीडिया और सियासी जगत में हलचल मच गयी है, बताया जा रहा है हमलावर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता थे | अर्नब गोस्वामी ने सीधा आरोप कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर लगाया, आपको बता दे दो दिन पहले डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पालघर में हुए साधुओं की निर्मम हत्या से खुश हैं, इस टिपण्णी के बाद से अर्नब लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, यह मामला अब पूरी तरह से राजनैतिक रूप में बदल चुका है, अब स्थिति यह हो चुकी है कि कभी अर्नब के पिता भाजपा से चुनाव लड़े थे उन्हें भी इस मामले में खीचा जा रहा है |

हम सब जानते हैं कि अर्नब की पहचान बड़े पत्रकारों में शुमार है उसके बावजूद दिलचस्प बात यह है कि इस हमले के बाद मीडिया दो धडो में बटा दिखा रहा है तो यही हाल राजनैतिक नेताओं का भी है | अर्नब की घटना ने कुछ ऐसा राजनैतिक रूप अख्तियार कर लिया है कि भाजपा अर्नब के समर्थन में दिख रही और घटना की निंदा कर रही तो वहीँ अन्य पार्टियाँ अर्नब के खिलाफ नजर आ रही, यही हाल कुछ मीडिया जगत का भी है,कुछ पत्रकार अर्नब का साथ देते दिख रहे तो कुछ अर्नब के खिलाफ |

पिछले दो दिनों में अर्नब से सम्बंधित लगभग 1 करोंड ट्वीट किये जा चुके हैं और घटना के बाद से पिछले कुछ घंटों में लाखो ट्वीट किये गए, जिनमे कुछ ट्वीट आपको दिखाते हैं जिससे यह प्रमाणित होता है कि अर्नब के साथ हुई की घटना से कुछ लोग बिलकुल भी दुखी नही है बल्कि अर्नब को ही दोषी मान रहे हैं |सबसे पहले बात करते हैं इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ राहुल कँवल की जिन्होंने अर्नब के साथ हुई घटना के बाद सुबह-सुबह 2 ट्वीट किये जिसमे साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि उन्होंने कैसे अप्रत्यक्ष तौर पर टिपण्णी करते हुए कहा कि आज कल लोग शांत खबर देखना चाहते हैं न कि मछली बाज़ार की तरह |

(1) सबसे पहले बात करते हैं इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ राहुल कँवल की जिन्होंने अर्नब के साथ हुई घटना के बाद सुबह-सुबह 2 ट्वीट किये जिसमे साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि उन्होंने कैसे अप्रत्यक्ष तौर पर टिपण्णी करते हुए कहा कि आज कल लोग शांत खबर देखना चाहते हैं न कि मछली बाज़ार की तरह |

(2) वहीँ NDTV के पत्रकार संकेत ने भी एक ट्वीट किया वो लिखते हैं कि Attack on journalists must be condemned. Attack on journalism by journalists must also be condemned. इससे सीधा समझा जा सकता है कि यह टिपण्णी किसके लिए की गयी |

(3) वहीँ स्वतंत्र पत्रकार अजित अंजुम ने तो अर्नब गोस्वामी की घटना पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि मैं तो कहता हूँ NIA, CBI, IB, POLICE और जरुरत पड़ने पर RAW की भी मदद ली जाये |

(4) वहीँ कांग्रेस नेता उदित राज ने तो ट्वीट के माध्यम से अर्नब गोस्वामी पर ड्रामा करने का सीधा आरोप लगा दिया, इसके अलावा एक और ट्वीट किया जिसमे लिखा कि अर्नब गोस्वामी के पिता भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े, मामा सिद्धार्थ भाजपा विधायक है, इतना काफी है क्या ? आपको बता दें उदित राज जो कि अब कांग्रेस पार्टी में हैं पहले भाजपा पार्टी से उत्तर-पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं, भाजपा में इस बार टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने भाजपा से किनारा कर कांग्रेस में शामिल हुए | 

(5 ) अब बात करते हैं कांग्रेस के एक और नेता की अलका लम्बा, जिन्होंने देर रात 3 बजे एक ट्वीट किया जिसमे लिखा था युवा कांग्रेस जिंदाबाद, यह ट्वीट अर्नब के साथ हुई घटना के बाद किया गया था और बताया जा रहा है अर्नब के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही घटना को अंजाम दिया था |

ऐसे बहुत से लोग है जो अर्नब के साथ हुई घटना से दुखी या परेशान नही दिखे बल्कि उन्होंने अर्नब के ऊपर ही टिपण्णी करनी शुरू कर दी, इसमें कई बड़े पत्रकार और नेता शामिल हैं |

वैभव मिश्रा
लेखक
https://twitter.com/baibhawmishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *