मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित मुद्दे को हल करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
Public Interest Updates

लॉकडाउन या अन्य किसी भी कारण से उत्पन हुए मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित मुद्दे को हल करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई लोगो में मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे उत्पन हो रहे है इसे देखते हुए सरकार ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे मुफ़्त में सहायता लिया जा सकता है

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 08046110007

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज (NIMHANS), बैंगलोर ने इस नंबर को लॉन्च किया है

डब्ल्यूएचओ ने इस बात की चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस संकट और प्रतिबंधात्मक उपाय से कई देशों में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर आसार पड़ सकता है

इस सेवा की शुरुवात मार्च 2020 से की गई है

नोट- यदि आप किसी भी तरह की मानसिक परेशानी या पीड़ा से गुज़र रहे हैं या आपको सुसाइडल थॉट्स आ रहे हैं, तो इस बारे में बात करिए. ये बिलकुल नॉर्मल है. अगर आपको प्रोफेशनल हेल्प चाहिए, तो आप नीचे बताए नंबरों पर कॉल करके भी बात कर सकते हैं-

रोशनी हेल्पलाइन- +91 4066202000

स्नेहा फाउंडेशन इंडिया- +91 4424640050

लाइफलाइन फाउंडेशन- 033-24637401, 7432

सुमैत्री हेल्पलाइन- 011- 23389090

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *