कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई लोगो में मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे उत्पन हो रहे है इसे देखते हुए सरकार ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे मुफ़्त में सहायता लिया जा सकता है
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 08046110007
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज (NIMHANS), बैंगलोर ने इस नंबर को लॉन्च किया है
डब्ल्यूएचओ ने इस बात की चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस संकट और प्रतिबंधात्मक उपाय से कई देशों में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर आसार पड़ सकता है
इस सेवा की शुरुवात मार्च 2020 से की गई है
नोट- यदि आप किसी भी तरह की मानसिक परेशानी या पीड़ा से गुज़र रहे हैं या आपको सुसाइडल थॉट्स आ रहे हैं, तो इस बारे में बात करिए. ये बिलकुल नॉर्मल है. अगर आपको प्रोफेशनल हेल्प चाहिए, तो आप नीचे बताए नंबरों पर कॉल करके भी बात कर सकते हैं-
रोशनी हेल्पलाइन- +91 4066202000
स्नेहा फाउंडेशन इंडिया- +91 4424640050
लाइफलाइन फाउंडेशन- 033-24637401, 7432
सुमैत्री हेल्पलाइन- 011- 23389090