Public Interest Updates

अब घर बैठे पायें ई आधार कार्ड

यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो आपके लिए जैसे सांस लेना जरुरी है उतना ही जरुरी आज की तारीख में आधार कार्ड है, वर्तमान समय में आधार कार्ड एक ऐसा जरुरी दस्तावेज बन चुका है जिसका इस्तेमाल लगभग हर जगह पर किया जा जाता है, अपनी पहचान बताने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न हर जगह आधार कार्ड का बोलबाला है |
यदि आप भारत के निवासी हैं और आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो आधार कार्ड होना अनिवार्य है , जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह भारत में बहुत सारी ऐसी सेवाएं हैं जिनका लाभ नहीं ले सकते हैं और तो और हर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।

ऑनलाइन कैसे बनेगा आधार कार्ड – जानिये

एक बात जानना जरुरी है कि ई आधार कार्ड बनाने के लिए भी आपको एक बार आधार सेंटर जाना पड़ेगा, उसके बाद ही आपको ई आधार का लाभ घर बैठे मिल सकेगा | इसके लिए यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट से आप ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट की बुकिंग कर सकते हैं अपॉइंटमेंट की बुकिंग हो जाने के बाद आपको एक निश्चित तारीख दी जाती है, उस तारीख पर आप आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड के लिए अपना दस्तावेज और बायोमेट्रिक के साथ डेमोग्राफिक की डिटेल को दर्ज करवाते हो और अपना आवेदन आधार कार्ड बनवाने के लिए करवा देते हो । यदि आपके पास निवास का कोई प्रमाण नही है तो उसके लिए एक तरीका और है कि आपको अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे सांसद या विधायक की चिट्ठी लिखवाकर उसको दे सकते हैं, वह भी आपके लिए प्रमाणपत्र के तौर पर काम करेगा |

मोबाइल के जरिये प्राप्त करिए ई आधार कार्ड

ई आधार कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट Uidai.gov.in पर जाना होगा उसके बाद वेबसाइट पर My Aadhaar के अंतर्गत E-Aadhaar Card पर क्लिक करना होगा या आप सीधे इस लिंक eaadhaar.uidai.gov.in के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं ।लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा, चूँकि आपने कुछ दिन पहले ही अप्लाई किया होगा तो संभवतः आधार कार्ड नंबर नही होगा तो इस स्थिति में इनरोलमेंट आईडी भी दर्ज कर सकते हैं । ( Aadhaar Enrollment Id – जब आप आधार कार्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाते हैं तब आप को दी जाती है )के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर Send Otpवाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर Otpभेजा जाएगा Otpदर्ज कर आप ई आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाओगे ।
बेहद जरुरी सूचना- e-aadhaar card आपको pdf की format में मिलता है जिसको खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होती है , यह पासवर्ड 8 अंकों का होता है ,शुरुआत के 4 अंक आपके नाम के कैपिटल लेटर होते हैं अंत के 4 अंक आपके जन्म के साल होते है ।superprints aadhar card

aadhar card link with mobile number| aadhar card correction form |aadhar card correction | aadhar card correction in post office | aadhar card search by name and father name | superprints aadhar card | how to change date of birth in aadhar card | aadhar card father name change | aadhar card sansodhan app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *