Trending

अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना बनेगी आर्थिक कमजोर बच्चो का सहारा

दिल्ली मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तरफ से मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई है.यह योजना दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरु की गई है. वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा
योजना के तहत बताये गये आंकड़ों के अनुसार अभी तक 10,100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.


इस योजना के लाभ एवं विशेषतायें
इस योजना का सीधा लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से सक्षम नही है, उन्हें सीधे आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना का सिर्फ दिल्ली में रहने वाले छात्र ही ले पायेंगे, इसके तहत जिन्होंने 9वी एवं 10वीं की परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनको ₹5000 प्रदान किए जाएंगे एवं 11वीं एवं 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त क रने वाले छात्रों को ₹10000 प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना के माध्यम से शिक्षा को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा। वर्ष 2020-21 में इस योजना के माध्यम से 10100 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 150 करोड़ का बजट पेश किया गया है। इस योजना के संचालन लिए सरकार द्वारा पात्रता भी निश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकारपहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में कई बेहतर कार्य कर रही हैं और यह योजना भी शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी |

दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की पात्रता

• आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए।
• केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र ही इस योजना का लाभ
प्राप्त करने के पात्र हैं।

आवश्यक जरुरी दस्तावेज
• आधार कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र
• वोटर आईडी कार्ड
• बैंक खाता विवरण
• राशन कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• मार्कशीट
• निवास प्रमाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *