RPSC Recruitment 2024
Govt. Vacancies

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में अध्यापक पदों के लिए लगभग 350 भर्तियाँ निकाली, 6 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

अमित श्रीवास्तव, नई दिल्ली, 01 फरवरी 2024. राजस्थान शिक्षक भर्ती को लेकर आवश्यक जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं, जो कि आपके लिए बेहद काम की है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) के काफी समय से खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए आखिरकार अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह 6 फरवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और उनकी योग्यता इन भर्तियों के लिए उपयुक्त हैं वे आवेदन शुरू होते ही आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 मार्च 2024 तय की गयी है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी |

RPSC Recruitment 2024: ये अभ्यर्थी ले सकेंगे इस भर्ती में भाग
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने पदों के अनुसार संबंधित विषयों में डिग्री या डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता के साथ ही डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन प्राप्त किया हो। एक जरुरी बात यह भी है कि जो अभ्यर्थी अपनी शिक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले या शामिल होने जा रहे हैं, वो भी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य माने जायेंगे हैं।




RPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
इन पदों में नौकरी हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए वहीँ अधिकतम आयु 40 वर्ष को प्राप्त न किया हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार उन्हें छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से सीनियर टीचर्स के कुल 347 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से संस्कृत विषय के लिए 79 पद, हिंदी विषय के लिए 39 पद, अंग्रेजी के लिए 49 पद, सामाजिक विज्ञान के लिए 65 पद, गणित विषय के लिए 68 पद और विज्ञान विषय के लिए 47 पद आरक्षित हैं।




RPSC Vacancy 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन
जैसा कि आपको पहले ही अवगत करा दिया गया था कि इन पदों की भर्ती प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. अतः इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या SSO पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा अनिवार्य होगा तभी आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *