Amarnath Yatra Registration 2024
Trending

Amarnath Yatra Registration 2024: अमरनाथ यात्रा के साथ-साथ चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू

Amarnath Yatra Registration 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी. दरअसल आज यानि 15 अप्रैल 2024, सोमवार से अमरनाथ यात्रा हेतु पंजीकरण शुरू हो रहा है. अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया देशभर के चार बैंकों, 540 शाखाओं और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.jksasb.nic.in/) से की जा सकेगी.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अमरनाथ यात्रा पर जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा इस वर्ष 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. बोर्ड ने कहा कि 52 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण यानी एडवांस रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होती है. एक मार्ग अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग है, जबकि दूसरा गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग.

श्रीनगर से 141 किमी दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए हर साल देश भर से लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. भक्त जुलाई-अगस्त (हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण माह) में श्रावणी मेले के दौरान ‘बाबा बर्फानी’ का दर्शन और पूजा करने के लिए मंदिर के पवित्र गुफा में जाते हैं, जो पूरे वर्ष में एकमात्र समय होता है, जब अमरनाथ गुफा तक पहुंचा जा सकता है. वार्षिक ‘अमरनाथ यात्रा’ को ‘प्रथम पूजन’ द्वारा चिह्नित किया जाता है. हालाँकि श्रद्धालुओं से यह भी आग्रह किया जाता है कि जाने के साथ-साथ अपने ठहरने की व्यवस्था जरुर पहले से करके पहुँचे, भारी भीड़ को देखते हुए और चूँकि पहाड़ी इलाका होने के चलते बारिश जैसी समस्या हमेशा बनी रहती है.

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा हेतु जरुरी नियम एवं शर्तें

बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु यदि आप पंजीकरण कराना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष तक ही पंजीकरण हेतु मान्य है. यदि कोई गर्भवती महिला बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहती है तो उसका गर्भ 6 सप्ताह से अधिक का नहीं होना चाहिए, अन्यथा उसे यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. यात्रा पंजीकरण से के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. स्वास्थ्य प्रमाणपत्र सभी राज्य सरकार की तरफ से अधिकृत डॉक्टर एवं चिकित्सा केन्द्रों से ही बनाए गए प्रमाणपत्र मान्य होंगे. श्रद्धालुओं को प्रत्येक आवेदन करने के साथ ही आवेदक की फोटो, यात्रा पंजीकरण प्रति यात्री 250 रुपये आवेदन शुल्क, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल सहित पूरा पता पिन कोड के साथ देना होगा. पंजीकरण के लिए 8 अप्रैल के बाद का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध माना जायेगा. यात्रा के दौरान इस बात का ख्याल भी जरुर रखें कि आपके साथ में यात्रा करने वाले सहयोगियों के पास कम से कम एक या दो नंबर पोस्टपेड कनेक्शन के होने चाहिए.जम्मू सहित बहुत से इलाकों में जम्मू से बाहर के प्रीपेड नंबर नेटवर्क जोन से बाहर ही रहते हैं ऐसे में आपको परेशानी का सामना न करना पड़ें या आपके परिवारजनों को बात करने के लिए कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए आप या तो स्थानीय नंबर खरीद लें अन्यथा पोस्टपेड कनेक्शन नंबर अपने साथ जरुर रखें.     

Kedarnath Registration 2024: चार धाम यात्रा के आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Char Dham Yatra Registration : अमरनाथ यात्रा के साथ ही साथ आज से उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी चार धाम यात्रा का पंजीकरण शुरू कर दिया है. उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं यमनोत्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. पंजीकरण प्रक्रिया आज यानि सोमवार से सुबह 7 बजे से शुरू कर दिया गया है.

Kedarnath Yatra 2024 Registration : इन माध्यमों से होगा पंजीकरण

पंजीकरण की जिम्मेदारी राज्य के उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् को दी गयी है. परिषद् में कॉल सेण्टर भी संचालित किया जायेगा.

वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करने के लिए : registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाये, व्हाट्सएप नंबर पर पंजीकरण हेतु 8394833833, टोल फ्री नंबर 0135-1364, वहीँ मोबाइल एप touristcareuttarakhand पर जाकर भी अपना पंजीकरण आसानी से करा सकते हैं. यदि आपको इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् की ओर से जारी आधिकारिक फ़ोन नम्बरों 0135-2559898, 2552627 पर संपर्क कर सकते हैं.

Amarnath Yatra registration: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा काफी सख्त होती है. इस बार भी अमरनाथ यात्रा को लेकर अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है. बताया गया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान इलाके में खराब मौसम की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं की तैयारी के लिए पूरे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मी भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीमों (एमआरटी) का हिस्सा बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की माउंटेन रेस्क्यू टीमों (एमआरटी) में जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं, जिन्हें पवित्र गुफा मंदिर के दोनों मार्गों पर लगभग एक दर्जन चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा. इसलिए अगर आप भी अमरनाथ यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो उसकी वेबसाइट पर जाकर अभी से ही रजिस्ट्रेशन करवा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *