इंडिया का नाम बदलना हिन्दू राष्ट्र बनाने की योजना, कभी नही होने देंगे : उदित राज
Uncategorized

इंडिया का नाम बदलना हिन्दू राष्ट्र बनाने की योजना, कभी नही होने देंगे : उदित राज

दि हम इंडिया की बात करें तो कई लोग अलग-अलग नामों से देश को संबोधित करते है, जैसे कि भारत के रहने वाले है, हिंदुस्तान हमारा देश है | सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है जिसमे ये कहा गया है कि इंडिया शब्द अंग्रेजों की देन है और यह गुलामी का प्रतीक है, अतः इस इंडिया शब्द की जगह भारत रखा जाना चाहिए | इस याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट 2 जून को पहली सुनवाई करेगा |

आपको बता दें कि याचिका में लिखा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर इंडिया शब्द हटा कर देश का नाम भारत या हिंदुस्तान रखा जाए, याचिकाकर्ता का ऐसा मानना है कि यदि भारत या हिदुस्तान कर दिया जायेया तो इससे देशवासियों में राष्ट्र के प्रति भावना ही नही विकसित होगी बल्कि देश के प्रति समर्पण की भावना भी विकसित होगी |

जब से यह बात सामने आयी है कि इंडिया शब्द को हटाकर भारत रखा जाये और इसकी सुनवाई 2 जून को सुप्रीम कोर्ट में होगी तब से सियासी हलचल भी पैदा हो गयी, पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता उदित राज ने तो यह तक एलान कर दिया कि किसी भी सूरत में इंडिया के नाम को बदलने नही देंगे, उन्होंने ट्वीट क्र लिखा कि “ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है कि देश का नाम इंडिया नही होना चाहिए बल्कि भारत, भारतीय संविधान में इंडिया और भारत दोनों नाम है, सावधान रहे इसके पीछे सोच है हिन्दू राष्ट्र तक पहुँचने का, किसी हाल में ये नही होने देंगे” | उदित राज के इस ट्वीट के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है वो इसके विरोध में जरुर कोई न कोई योजना बनायेंगे परन्तु अभी तक उनकी ही पार्टी के किसी भी नेता का कोई बयान सामने नही आया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *