हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ईडी को घर से कई लाख कैश व आपत्तिजनक कागजात मिले
Trending

हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ईडी को घर से कई लाख कैश व आपत्तिजनक कागजात मिले

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2024. प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानि सोमवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान झारखंड सीएम हेमंत सोरेन तो मौके पर नहीं मिले, लेकिन ईडी की टीम ने भारी मात्रा में बंगले से नकदी बरामद की है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक हेमंत सोरेन के बंगले से 36 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, साथ ही बीएमडब्ल्यू सहित दो लग्जरी कार भी जब्त की गई हैं।

ईडी ने दक्षिणी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के बंगले पर लगभग 13 घंटे की छापेमारी के दौरान कुछ अहम् और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. ईडी की टीम पिछले कई महीनों से झारखंड में जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छानबीन कर रही है. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के बंगले पर पहुंची थी। हेमंत सोरेन तो नहीं मिले लेकिन ईडी ने बंगले से नकदी के साथ ही एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्लू कार और एक अन्य कार के साथ ही कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद.

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सभी विधायकों को रांची नहीं छोड़ने को कहा है। साथ ही जेएमएम ने राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालातों को देखते हुए इसी परिदृश्य पर चर्चा के लिए आज मंगलवार को रांची में अहम बैठक भी बुलाई है। वहीं भाजपा सहित अन्य नेताओं ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को भगोड़ा बता दिया है और सीएम के बारे में जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने तक की घोषणा भी कर दिया है। भाजपा ने हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ने राज्य की इज्जत मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है और उन्हें इस तरह से मुह छिपाकर भागना नहीं चाहिए. अगर गलत किया है तो उसकी सजा उन्हें भुगतनी ही होगी।

ईडी ने जमीन घाटाले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को कई बार समन जारी किया लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी, बस हमेशा की तरह एक ही रटा-रटाया जवाब दिया जाता रहा कि यह जाँच राजनीति से प्रभावित है और एजेंसियों के माध्यम से भाजपा अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। बीते दिनों ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से रांची स्थित उनके सरकारी आवास पर कई घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने फिर से समन जारी कर 29 या 30 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। शनिवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली पहुंचने की जानकारी सामने आयी, जिसके बाद ईडी की टीम दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन हेमंत सोरेन वहां भी नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *