दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविन्द केजरवाल की बेटी के साथ किये गए ठगी मामले में उसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, दिल्ली पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , इस ठगी मामले के मास्टरमाइंड की पहचान दिल्ली पुलिस ने वारिस नामक एक व्यक्ति बताया है |
दिल्ली पुलिस के आलाअफसरों ने बताया है कि सीएम अरविन्द केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ 34 हज़ार रूपए की ऑनलाइन ठगी की गयी है, जब हर्षिता एक ऐप के ज़रिये सोफे बेच रही थी | ठगी करने वाले गैंग के पुख्यात आरोपी को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और मोबिन नमक व्यक्ति जिसने हर्षिता को कॉल किया था वो भी दिल्ली पुलिस के पंजे में आ चूका है| कुल 5 आरोपी किये गए है गिरफ्तार जिनमे से (साजिद, कपिल, मानवेन्द्र) को नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल ने पहले ही गिरफ्त में ले लिया था | गैंग का मुखिया अभी भी फरार है, दिल्ली पुलिस कर रही है मुखिया की तालाश |
जाने क्या है, पूरा मामला
हर्षिता ने दिल्ली के सिविल लाइन थाने में 7 फरवरी को एफआइआर दर्ज करवाई थी, सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर में बताया की पुराना सोफे और कंप्यूटर टेबल को बेचने का एड ओएलएक्स नमक एक वेबसाइट पर दिया था, इसके चलते हर्षिता के पास फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने खुद का नाम राघवेंद्र सिंह बताया था, और राघवेंद्र ने सोफे और टेबल को 21 हज़ार में खरीदने की बात की थी जिसमे उसने ऑनलाइन पेमेंट भेजने की बात करी |