corona Updates

जानिए दिल्ली में कौन से क्षेत्र हैं कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित

Latest update on Corona

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 23 नए मामले सामने आये जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 72 हो गयी है | लेकिन दिल्लीवासियों के लिए इससे भी जरुरी है ये जानना है कि दिल्ली के कौन से ऐसे क्षेत्र सबसे ज्यादा खतरनाक है जहाँ पर कोरोना ने अपने पाँव पसारे हैं | दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 5 केस मिले जिसमे एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी शामिल रहा, दिल्ली में अभी जहांगीरपुरी ऐसा क्षेत्र है जो कोरोना महामारी की दृष्टि से सबसे खतरनाक समझा जा सकता है |

इस क्षेत्र में कुल 7 केस अब तक मिले हैं और यहाँ पर और भी केस होने की पूरी सम्भावना है | चूँकि इस क्षेत्र में मजदूर वर्ग और झुग्गी-झोपडी अधिक संख्या में हैं ऐसे में यदि यहाँ पर गंभीरता से नही लिया गया तो इस क्षेत्र में कोरोना प्रभावित और भी कई केस बढ़ने की सम्भावना है | इसके अतिरक्त जहांगीरपुरी के आस पास के इलाकों से लोगों का लगातार पलायन भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है |

Representative image

दिल्ली मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी से आग्रह किया है कि दिल्ली से बाहर न जाये बल्कि उन्होंने दिल्ली में ही लाखों लोगों के लिए खाने की पूरी व्यवस्था कर दी है लेकिन लोगों का पलायान रुकने का नाम नही ले रहा है | दिल्ली के लगभग सभी बड़े अस्पतालों में कोरोना प्रभावित मरीज मौजूद हैं और अस्पताल प्रशासन के लिए ये भी बड़ी चुनौती बनी हुई है कि कोरोना के अतिरिक्त अन्य समस्या से प्रभावित मरीजों का इलाज़ कैसे किया जाये |

दिल्ली में कुल 72 केस मिलाकर पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है यदि इसमें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही अब भी की गयी तो मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी रुकने नही वाली है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *