चीन : वुहान के मेयर ने दिया इस्तीफ़ा होगी कोरोना फैलने की पूरी जांच
World

चीन : वुहान के मेयर ने दिया इस्तीफ़ा होगी कोरोना फैलने की पूरी जांच

The Mayor of Wuhan resigns as soon as the World Health Organization team reaches China, full investigation into corona outbreak

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण फैलने के कारणों को जांच के ज़रिये पता लगाने के लिए विशेषज्ञों का एक दल गठित किया है । चीनी सरकार ने काफी महीनो तक जांच को रोके रखा था, चीनी सरकार ने  इसी सप्ताह जांच की अनुमति प्रदान कर दी है। और यह दल वुहान आकर कोरोना फैलने के कारणों का पता लगाएगा।

चीन के शहर वुहान जहा से कोरोना संक्रमण की शुरुवात हुई थी वाहा  के मेयर झोऊ शिनवांग ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वुहान चीन का वही शहर है जहां से 2019 के आखिरी महीनों में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी और बाद में लोरोना संक्रमण पूरी दुनिया में फैल गया था। पूरा मामले को समझने के लिए  विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

जानिये कैसे छुपाई गयी थी  कोरोना संक्रमण की जानकारी वुहान के मेयर झोऊ के द्वारा

वुहान के मेयर झोऊ का इस्तीफा वुहान में पूर्ण लॉकडाउन लगने के एक साल पूरा होने से एक दिन पहले आया है। वुहान में पिछले साल 23 जनवरी को सब कुछ बंद कर दिया गया ताकी  कोरोना संक्रमण पर काबू करने किया जा सके। चीन की सरकारी एजेंसियां ही लोगों को घरों में जरूरी सामान उपलब्ध करवा रही थीं। वुहान के मेयर झोऊ की इसी वजह से आलोचना होती है, कि उन्होंने कोरोना संक्रमण की जानकारी को काफी दिनों तक छिपाए रखा। इससे यह संक्रमण  अनियंत्रित हो गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल द्वारा की जाने वाली जांच में कई सारी बातें सामने आ सकती हैं

संक्रमण फैलने की शुरुवात में कोरोना संबंधी जानकारियां छिपाए जाने और वुहान के निवासियों को विदेशी मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगाई जाती रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वुहान में कोविड से संक्रमित होने के कारण करीबन  3,869 लोग मरे थे ।

 आशंका है, कि मरने वाले लोगो के आकड़े बताये गए आकड़ो से कई ज़्यादा हो सकते है 

आशंका जताई जारी है, कि मरने वाले लोगो की संख्या बताई गयी संख्या से कई गुना ज़्यादा हैं,  विश्व स्वास्थ्य संगठन के बनाये हुए दल  की जांच में बहुत सी बातें सामने आ सकती हैं। वुहान के मेयर झोऊ के इस्तीफे का बड़ा कारण यह भी हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *