आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana) के अंतर्गत देश के गरीब तथा पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य सम्बन्धी बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान कर रही है. इस योजना अंतर्गत दवा की लागत ,चिकित्सा , सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा 1350 बीमारियों का इलाज कराया जायेगा।
आयुष्मान भारत योजना में किन लोगों को शामिल किया गया? Who were included in the Ayushman Bharat scheme?
मोदी सरकार की कोशिश यह है कि महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत योजना में खास तौर पर शामिल किया जाये. इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा नहीं है.
ग्रामीण इलाके के लिए योजना की क्या योग्यता है? What is the eligibility of the scheme for rural area?
ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान में रहने वाले, परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर हो.
इसके अलावा ग्रामीण इलाके के बेघर व्यक्ति, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाले, आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि आयुष्मान भारत योजना में शामिल है.
शहरी इलाके के लिए योजना की क्या योग्यता है? What is the eligibility of scheme for urban area?
भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज आदि करने वाले लोग
कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, मिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति
इनके सिवा स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राइवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे.
आयुष्मान भारत योजना के दस्तावेज क्या है? What are the documents of Ayushman Bharat Scheme?
आधार कार्डपरिवार के सभी लोगों का
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
पते का सबूत
आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करे ? How to apply for registration in Ayushman Bharat Scheme?
सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जन सेवा केंद्र (CSC) में जाये और अपने सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी को जमा कर दे
इसके बाद जनसेवा केंद्र के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेजों का सत्यापन करके योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित किया जायेगा तथा आपको पंजीकरण प्रदान करेंगे
फिर 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा