आगामी 26 जनवरी 2023 को देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते लागू नियमो के कारण बेहद सीमित सुविधाओं और संख्या के साथ मनाया जा रहा था, परन्तु इस वर्ष गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार कोरोना नियमों में भी छूट के चलते लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लोगों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
इस बार रक्षा मंत्रालय ने आम जनता के लिए टिकटों हेतु विशेष इंतजाम किया है. इस बार आप गणतंत्र दिवस के लिए घर बैठे ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नही पड़ेगी.
रक्षा मंत्रालय ने अपने आमंत्रण पोर्टल aamantran.mod.gov.in पर जाकर परेड देखने के लिए घर बैठे मोबाइल या अपने लैपटॉप पर टिकट बुक करा सकते हैं. यही नही बल्कि इसी पोर्टल पर आम जनता के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों और उनके मेहमानों के लिए भी ऑनलाइन पास जारी कराने की सुविधा भी प्रदान करी जा रही है.
क्या है प्रक्रिया
सबसे पहले आको पोर्टल पर जाना होगा. सबसे पहले आपको अपनी जानकारी भरकर स्वयं को रजिस्टर करना होगा. उसके बाद आपको लॉग इन करना होगा. उसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर वही डाला जायेगा जो कि आपने रजिस्टर करते समय प्रेषित किया होगा. उसके बाद आप लॉग इन करेंगे और आप अपने पसंद के कार्यक्रम का टिकट बुक कर सकते हैं.