accination of those above 18 years in these private hospitals of Delhi
corona Updates Trending

दिल्ली के इन निजी अस्पतालों में 18 वर्ष से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन प्रारंभ

accination of those above 18 years in these private hospitals of Delhi

कोरोना महामारी के प्रभाव में यदि कोई सबसे ज्यादा त्रस्त राज्य हैं उसमे दिल्ली एक है, जहाँ कई हजार मरीज रोज़ नये निकल रहे तो सैकड़ों अपनी जान गँवा रहे | सरकारी आंकड़ों की बजाय यदि जमीनी हकीकत देखें तो मौतों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है | दिल्ली की स्थिति इतनी भयावह है कि नयी सुविधाएं तो नही मिल पा रही लेकिन नये शमशान जरुर बनने लगे हैं | शमशानों में चबूतरों को बनाने का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है | दिल्ली में टीकाकरण की सख्त आवश्यकता है उसके बावजूद न केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार इस पर खरे उतर पा रहे हैं | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई से 18 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा इसकी घोषणा तो जोर-शोर से की लेकिन वास्तविकता यह है कि किसी भी राज्य में टीकाकरण नही शुरू हुआ, और जिन चुनिन्दा राज्यों में शुरू हुआ भी तो न के बराबर | कुछ एक निजी अस्पतालों में शुरू हुआ है जहाँ आम आदमी का पहुँच पाना संभव नही है | निजी अस्पताल तरह-तरह के सर्विस चार्ज बताकर हजारों रुपये ऐंठने की योजना पर काम कर रहे हैं |


फ़िलहाल दिल्ली में सिर्फ राजेन्द्र प्लेस स्थित बी.एल. कपूर, पंचशील पार्क, शालीमार बाग़, नोएडा, एवं वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में टीकाकरण होगा | इस अस्पतालों में कोविशील्ड उपलब्ध है | वहीँ दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में 3 मई से टीकाकरण किया जायेगा, कोवैक्सीन की एक डोज़ के लिए 1250 रुपये लगेंगे | वहीँ अपोलो अस्पताल में भी 3 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जायेगा | यहाँ को-वैक्सीन की एक डोज़ 1200 रुपये व कोविशील्ड के लिए 800 रुपये देने होंगे | को-विन एप पर पंजीकरण करा चुके लोग ही टीका लगवा सकेंगे |

यदि आपको सरकारी हेल्पलाइन पर अन्य कोई जानकारी या किसी भी विभाग के टेलीफोन नंबर की आवश्यकता है तो आप हमे वेबसाइट के अतिरिक्त 8595633731 पर व्हाट्सएप कर मदद प्राप्त कर सकते हैं |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *