नई दिल्ली, 20 दिसम्बर 2023, (UP Police SI Bharti 2023-24) उत्तर–प्रदेश की योगी सरकार आये दिन किसी न किसी विभाग में भर्तियाँ निकाल रही है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में भी लगातार भर्तियाँ निकाली जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर–प्रदेश सरकार आगामी कुछ महीनों के अन्दर 60 हजार से अधिक पदों की भर्तियों को पूर्ण कर लेगी. वहीँ उत्तर–प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एक बार फिर भर्तियों के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर इस नये वर्ष पर युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया है. हालाँकि उम्मीदवारों को एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि ये सभी भर्तियाँ स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जायेंगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर–प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अंतर्गत, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 09 जनवरी, 2024 तक का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को अतिरिक्त दो दिन 11 जनवरी, 2024 तक का फीस जमा करने का मौका मिलेगा।
UP Police SI Bharti 2023: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा, खेल से संबंधी योग्यता देखने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढना होगा.
UP Police SI Bharti 2023: इस भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उम्र का खास ख्याल रखना होगा, सरकार की ओर से जारी सूचना के अंतर्गत इस वैकेंसी हेतु आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UP Police SI Bharti 2023: इतनी फीस है अनिवार्य
इस वैकेंसी के लिए सभी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क संबंधित जिले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी द्धारा शुल्क जमा करने की दशा में उसका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। अगर निर्धारित अंतिम तिथि के बाद शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इसे स्वतः निरस्त माना जाएगा।