• पिछले लोकसभा में भाजपा के सर्वश्रेष्ठ सांसदों में एक थे उदित राज
• भाजपा विरोधी बयानों से हमेशा सुर्ख़ियों में रहे, कटा था लोकसभा टिकट
• 5 वर्ष के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सांसद फण्ड खर्च करने का रिकॉर्ड उदित राज के नाम है
दिल्ली, कांग्रेस नेता और पूर्व में भाजपा सांसद रहे उदित राज ने आज उत्तर-प्रदेश के औरैया में आज सड़क हादसे में मारे गए 24 मजदूरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ ट्विट कर उदित राज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे इस्तीफे की मांग कर दी | उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर-प्रदेश में मजदूर लगातार अपनी जान गँवा रहे हैं इसके अलावा राज्य में दलित उत्पीडन भी काफी ज्यादा बढ़ गया है |
हाल ही में उत्तर-प्रदेश योगी सरकार ने यह कहा था कि जो लोग यूपी में पैदल अपने घर की ओर चल रहे हैं उन्हें पास के शेल्टर होम में शिफ्ट किया जाये, इस पर भी उदित राज ने सवाल उठाते हुए पूछा कि मजदूर सडकों पर दिखने से सरकार की सच्चाई सबके सामने आ रही है जिससे बदनामी उठानी पड़ रही है और इसी डर से योगी सरकार ने मजदूरों के पैदल चलने पर भी बंदिशे लगा दी हैं, सरकार खुद कोई व्यवस्था क्यों नही कर रही है और अगर मजदूर जैसे-तैसे अपने प्रयास से घर जा रहे हैं तो उन्हें भी रोका जा रहा है, यह सरासर अन्याय है |
आपको बता दें जब मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आयी थी उदित राज भाजपा से ही सांसद थे 5 साल के कार्यकाल में लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहे और पार्टी के साथ तालमेल न हो पाने के कारण उनका टिकट 2019 लोकसभा चुनाव में काट दिया गया था, उदित राज दिल्ली के उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से सांसद थे और बताया जाता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत सारे जनहित कार्य किया और शायद यही वजह है कि आज भी उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उनको विकास कार्यों के लिए जाना जाता है, उन्हें वर्ष 2017 और 2018 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का ख़िताब भी मिला था |
उप्र के CM योगी आदित्यनाथ जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। दलित उत्पीड़न बढ़ा है & मजदूर मर रहे हैं।@INCIndia
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 16, 2020