Trending

टैलेंट के ट्रैक पे तरक्की करते Twin Brother

दुनिया के अंदर कला होना अलग बात है लेकिन कलात्मक और रचनात्मक तरीके से उस कला को दुनिया के सामने रखना बड़ी बात है और यह अपने आप में एक बहुत बड़ीं बात हो जाती है जब लोग उस कला को अथाह प्यार व सनेह देने लगे जी हा हम बात कर रहे हैं Twin Brother की पजाबं के दो जुडवा भाई जिन्होंने अपनी कला के दम पर पजाबं में कला के क्षेत्र में एक अलग स्थान हासिल किया है. Twin Brother के नाम से social media पर एक अलग पहचान रखने वाले पजाबं के यह जुडवा भाई पजाबं के अमृतसर के रहने वाले हैं

नवराज और राज कुवर जिनको अब लोग Twin Brother के नाम से पहचानती है.इन दोनों ने कला के नाम पर नाम कमाया है.इन दोनों भाइयों के प्रशंसकों का social media के उपर बहुत बड़ा वर्ग है.और मुख्य रूप से हास्य धारीत video बनाने वाले इन Twin brother समय समय पर समाजिक कुरीतियों के उपर बी तंज और व्यंग करते रहते हैं.जो यह दर्शाता है कि इन का मकसद केवल कोमैडी करना नहीं बल्कि उस कोमैडी हास्य के माध्यम से समाज में चल रही बुराईयों को खत्म करना भी है.


जिस से हमे व वह हमारी आने वालीं पीढियों को एक स्वस्थ समाज प्राप्त हो.इसी कारन से समय समय पर अलग अलग समाजिक संस्थाओं ने इन दोनों भाईयों का विशेष सम्मान भी किया है.


बिना किसी लचरता के आप अपनी कला के दम पर एक उच्चा स्थान हासिल कर सकते हैं.यदि यह सीखना हो तो आप Twin Brother (नवराज, राज कुवर) से सीख सकते हैं.कम उम्र में ही जीतना बड़ा स्थान पजाबं के social media पर हासिल किया इन दोनों भाईयों ने यह कहना अति शोकती नहीं होगा कि भविष्य में यह दोनों भाई पजाबी सिनेमा का एक चमकता सीतारा बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *