अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन बुधवार को कहा कि है की दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना सक्रमण के मामले में बढ़ोतरी आयी है | इसे दिल्ली के अंदर कोरोना वायरस सक्रमण की तीसरी लहर कहा जा सकता है |
भारत की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोनावायरस सक्रमण का कहर बढ़ता हुआ देखा जा सकता है. बीते दिन मंगलवार को राजधानी कुल 6,725 कोरोना वायरस सक्रमण के मामले सामने आए थे, इसके बाद से ही दिल्ली में कोरोना वायरस सक्रमण की तीसरी लहर की आशंका मजबूत मजबूत होती नज़र आयी . राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते बुधवार को कहा है कि ‘पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले काफ़ी बढ़े हैं. इसे तीसरी लहर कहा जा सकता है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक रिव्यू मीटिंग रखी हैं.’अरविंद केजरीवाल कहा है कि अस्पतालों में पेशेंट के लिए बेड की कोई कमी ना हो और इसके लेकर के आगे तैयारी भी की जा रही है.
जानें दिल्ली में क्यों बढ़े हैं कोरोना के मामले?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी यही माना है कि दिल्ली में कोरोना वायरस सक्रमण की यह ‘तीसरी लहर’ है. सत्येंद्र जैन ने कहा है कि ‘कोरोना वायरस के खिलाफ बीते पिछले 15 दिनों में हमने अपनी स्ट्रैटेजी पर पूरा फोकस किया है. दिल्ली सरकार एग्रेसिव कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं. यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उस व्यक्ति के कांटैक्ट में जितने भी लोग आते हैं, हम उन सब व्यक्ति की टेस्ट करते हैं, जिसके वजह से भी ही नंबर बढ़ जा रहे हैं.