मोबाइल डाटा के लिए सबसे बड़ा है खतरा स्वयं मोबाइल एप्लीकेशन्स

आम व्यक्ति से लेकर खास व्यक्ति, मोबाइल फ़ोन अब रोटी, कपडा और मकान के बाद सबसे बुनियादी आवश्यकताओं में शुमार हो गया है. लेकिन इसकी इसी जरुरत का फायदा उठाने वालों की कमी नहीं है. 5G के ज़माने में बिना स्मार्टफोन की कल्पना भी करना बेईमानी है.
हाल ही में फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा ने अपने उपयोगकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा है कि एप्पल और गूगल दोनों पर ही सैकड़ों ऐसी एप मौजूद है जिनसे डाटा चोरी होने का खतरा शत-प्रतिशत है. यह केवल जागरूकता सम्बन्धी जानकारी नही बल्कि गंभीर चेतावनी है.

किस प्रकार की एप से है खतरा

वैसे तो न जाने कितने प्रकार की एप्लीकेशन गूगल और एप्पल स्टोर पर मौजूद है लेकिन कुछ चुनिन्दा श्रेणियां हैं जिनसे सम्बंधित एप्लीकेशन पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये हैं, जैसे कि इंस्टेंट लोन, एंड्राइड गेम्स, वीपीएन, फोटो एडिटर्स, राशिफल जैसे कई तरह की एप्लीकेशन इन डिजिटल स्टोर पर मौजूद हैं. आपको इस तरह की कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसकी जाँच-पड़ताल अवश्य करने की आवश्यकता है. साथ ही आपको यह भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि कुछ ऐसी सर्विसेज जिनमे आपको कुछ निजी जानकरी मांगी जा रही है जैसे की आपके सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लॉग इन, कांटेक्ट लिस्ट की परमिशन, फोटो गैलरी की परमिशन सहित श्रेणियों से सम्बंधित मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता ई जांच अवश्य कर लें.

हाल ही में फेसबुक ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सबसे ज्यादा समस्या प्ले स्टोर की है खास कर जो एंड्राइड यूजरर्स हैं. रिपोर्ट के अनुसार 402 ऐप में से 355 एंड्राइड के लिए और 47 आइओएस के लिए हैं।