मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय
Health

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बचने के अचूक घरेलू उपाय, इन आसान उपायों से मिलेगी मच्छरों से निजात

नई दिल्ली, 15 मई 2024.अगले कुछ दिनों में मानसून शुरू होने वाला है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने वाला है. अभी तक इनका आतंक सिर्फ गोंव या गन्दगी इत्यादि जैसी जगहों पर अधिक देखा जाता था लेकिन अब समय बदल चुका है. मच्छरों का आतंक अब मेट्रों शहरों में भी काफी ज्यादा बढ़ गया है और यहाँ के मच्छर न केवल आपको तंग करते हैं बल्कि जानलेवा भी होते हैं. यदि पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो बड़े शहरों में मच्छरों की वजह से डेंगू एक महामारी के रूप में विकसित हो गयी है. मच्छर केवल डेंगू ही नहीं बल्कि चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का मुख्य कारण बनते हैं. वैसे तो मच्छरों से निपटने के लिए मार्किट में विभिन्न प्रकार आप्शन जैसे रसायन-युक्त रिपेलेंट, कीटनाशक, प्लग-इन डिवाइस और मच्छर कॉइल इत्यादि आसानी से और सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाते हैं लेकिन इनके दुष्परिणाम काफी घातक होते हैं. इसका इस्तेमाल न केवल आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आपके घर के अन्दर के वातावरण को भी दूषित करते हैं, जिसके कारण घरों के अन्दर रखें गमले और अन्य जैविक वस्तुओं को भी काफी नुकसान पहुँचता है.
आज हम आपको आगामी मानसून में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो न केवल सस्ते और सुरक्षित हैं बल्कि काफी कारगर भी साबित होते हैं.

1. सुगंधित तेल: यदि इस मानसून आप मच्छरों के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो अपने घर में जल्द से जल्द कुछ विशेष तेलों का इंतजाम कर लीजिये, जो कि बाज़ार में आसानी से और कम दामों में मिल जायेंगे. मच्छरों को भगाने के लिए आपको लैवेंडर, टी ट्री(Tea-Tree), नीम, सिट्रोनेला, नीलगिरी और पुदीना जैसे आवश्यक तेलों को अपने घर में रखना होगा. इसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता हैं. आपको बस करना ये होगा कि एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ अपने पसंद के तेल की कुछ बूँदें मिलाएं और इसे अपने घर के चारों ओर छिड़कें. वैकल्पिक रूप से, इन तेलों को वेपोराइज़र या ऑयल डिफ्यूज़र में उपयोग करके अरोमाथेरेपी का भी आनंद उठाया जा सकता है. व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए, नीम के तेल को बराबर मात्रा में नारियल तेल और लैवेंडर तेल की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर एक नीम तेल स्प्रे बनाएं. विशेष रूप से, नीम का तेल अपने कम विषैले, पर्यावरण-अनुकूल और कीट-प्रतिरोधी गुणों के कारण रसायन युक्त कॉइल या वेपोराइज़र की तुलना में मच्छरों को दूर रखने में सबसे अधिक प्रभावी तेल माना जाता है.

2. कपूर: वैसे तो सामान्यतः कपूर सभी घरों में उपलब्ध होता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पूजा-पाठ इत्यादि में अधिक किया जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कपूर में वो सभी गुण होते हैं जिससे कि मच्छर उसकी महक से ही भाग जाते हैं. जब बात मच्छरों को भगाने की है तो आपको बताते चलते है कि कपूर का इस्तेमाल कैसे करना है जिससे आपको मच्छरों के आतंक से रहत मिल सके. आपको कपूर को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर उसको पानी में मिलकर उसको वाष्पीकरण करके इस्तेमाल करने से मच्छर दूर-दूर तक नजर नहीं आयेंगे. ध्यान रहे जब आप कपूर का इस्टे मॉल करें तो उस वक़्त आप अपने घर को पूरा बंद रखें. खिडकियों और दरवाजों को कसकर बंद कर लें उसके बाद इसका इस्तेमाल करें. आपको लगेगा जैसे घर के अन्दर कोई जादू हो गया है. इसके अतिरिक्त आप कपूर का उपयोग एक और तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए आप मच्छरों को दूर रखने के लिए हर 2-3 दिन में एक पानी के कटोरे में कपूर की गोलियां रखने से इसकी तेज़ गंध के कारण भी मच्छर भाग जाते हैं. हानिकारक रसायनों का उपयोग किए बिना मच्छरों को दूर रखने के लिए कपूर का उपयोग सबसे प्रभावशाली माना जाता है. इसके उपयोग से पूरा घर मच्छर-मुक्त ही नहीं होता बल्कि वातावरण भी प्राकृतिक खुशबू से सकारात्मक उर्जा प्रदान करता हैं. कपूर की खुशबू से न केवल मच्छर बल्कि कींडे-मकौड़े भी भाग जाते हैं.




3. लहसुन: लहसुन भी बेहद गुणकारी माना जाता है. इसमें सल्फर की मात्रा के कारण मच्छरों को दूर भगाने वाले गुण होते हैं. लहसुन का रस इन कीड़ों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. मच्छर-मुक्त वातावरण बनाने के लिए, कुचली हुई लहसुन की कलियों को पानी में उबालें, इसे ठंडा होने दें और फिर इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें. मच्छरों को दूर रखने और प्राकृतिक रूप से उनके काटने से बचने के लिए इस तीखे लहसुन के तरल पदार्थ को अपने पूरे घर में स्प्रे करें. लहसुन में चूँकि सल्फर की मात्रा अधिक होती हैं ऐसे में न केवल मच्छर बल्कि छिपकली इत्यादि भी घर में नही रहते हैं.

4. मच्छर-विकर्षक पौधे: अपने बगीचे में गेंदा, पवित्र तुलसी, लैवेंडर, लेमनग्रास, पेपरमिंट और रोज़मेरी जैसे मच्छर-प्रतिरोधी पौधे इत्यादि जरुर लगायें. मच्छरों को लंबी, नम, छायादार घास में आराम करने से रोकने के लिए नियमित रूप से लॉन को ट्रिम करें. इन पौधों से मनुष्य को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नही होता है. संपूर्ण बचाव के लिए मच्छरों के अन्य उपचारों के पूरक के रूप में एक इन पौधों को लगाने से काफी फायदे हैं.



5. नींबू और लौंग: इस आसान उपाय से भी अपने कमरे को मच्छर-मुक्त कर सकते हैं. बस एक नींबू को आधा काट लें, उसमें कुछ लौंग डालें और इसे अपने घर के विभिन्न स्थानों में रख दें. मनभावन सुगंध स्वाभाविक रूप से उन खतरनाक कीड़ों को दूर रखेगी, और आपको उन्हें नुकसान नहीं पहुँचाना पड़ेगा. लौंग, एक प्राकृतिक मसाला, कई लाभकारी गुण प्रदान करता है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट, ज्वरनाशक, एंटी-कैंडिडल और यहां तक कि कामोत्तेजक प्रभाव भी शामिल हैं. यह एनोफिलिस मच्छरों की विभिन्न प्रजातियों के खिलाफ एक मध्यम विकर्षक के रूप में कार्य करता है, जो इन कीड़ों की रक्षा करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करता है.



6. सही पहनावा: किलनी और मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें जो आपकी त्वचा को ढकें. पर्मेथ्रिन-उपचारित कपड़े और गियर के साथ सुरक्षा बढ़ाएँ. अपने कपड़ों और गियर को 0.5% पर्मेथ्रिन युक्त उत्पादों से उपचारित करें. यह शक्तिशाली घटक टिक्स और मच्छरों को मारने और दूर भगाने में मदद करता है, बार-बार धोने के बाद भी प्रभावी रहता है. याद रखें, पर्मेथ्रिन को सीधे त्वचा पर नहीं लगाया जाना चाहिए.



ऊपर बताये गए घरेलू उपाय न केवल करने आसान हैं बल्कि अन्य रासायनिक की तुलना में बेहद प्रभावशाली हैं. जब आप अपने घर में अत्यधिक रासायनिक उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं तो इसका दुष्प्रभाव घर के वातावरण के साथ-साथ रहने वाले व्यक्तियों पर भी पड़ता हैं. जिसके परिणाम भविष्य में काफी घातक साबित हो सकते हैं. इन घरेलू उपायों के अतिरिक्त अपने घर के आस-पास साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखें, जल जमाव अपने नजदीक बिलकुल न होने दें. साथ ही एक बेहद जरुरी, चूँकि गर्मियों का समय है तो ऐसे में घरों में कूलरों और एसी का अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है. अतः कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहे साथ ही एसी का पानी भी प्रतिदिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *