खुशखबरी : भारत में अगले हफ्ते से लगेगी Sputnik V, रूसी कोरोना वैक्‍सीन के बारे में जानें सबकुछ
corona Updates COVID Care Trending

खुशखबरी : भारत में अगले हफ्ते से लगेगी Sputnik V, रूसी कोरोना वैक्‍सीन के बारे में जानें सबकुछ

रूस में बनी Sputnik V की डेढ़ लाख डोजबी 1 मई 2021 को ही भारत पहुंच चुकी है ये पहेली खेफ थी । आज या कल में Sputnik V की दूसरी खेफ भारत पहुंच जाएगी। रशियन डायरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट फंड ने भारत में Sputnik V वैक्‍सीन को उपलब्‍ध कराने के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज से क़रार किया है। Sputnik V टीके को विश्व के 50 से ज्‍यादा देश अप्रूवल दे चुके हैं। हालांकि भारत में आगमन के बीच, मशहूर साइंटिफिक जर्नल ‘द लैंसेट’ के ऑनलाइन एडिशन में स्‍पूतनिक वी के ट्रायल डेटा को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

एफेकसी का दावा है स्‍पूतनिक वी 91.6% कारगर है

‘द लैंसेट’ में प्रकशित डेटा के अनुसार, यह Sputnik V वैक्सीन कोविड-19 के गंभीर इन्‍फेक्‍शन से पूरी सुरक्षा देती है। रूस में हुए ट्रायल के बाद , भारत देश में भी डॉ रेड्डीज ने फेज 2 और 3 के ट्रायल किए हैं।

जानें क्या फायदे है ​’स्‍पूतनिक वी’ के

  • RDIF के अनुसार, ​’स्‍पूतनिक वी’ वैक्‍सीन से किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं होती।
  • ​’स्‍पूतनिक वी’ एक डोज की कीमत 10 डॉलर से भी कम है।
  • ​’स्‍पूतनिक वी’ वैक्‍सीन की दो डोज में दो अलग-अलग तरह के वेक्‍टर्स का इस्‍तेमाल किया जाता है जो की लंबे समय तक इम्‍युनिटी प्रदान करती हैं।
  • ​’स्‍पूतनिक वी’ वैक्‍सीन 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए है और सिर्फ इंजेक्शन के जरिए लगाई जाती है।
  • ​’स्‍पूतनिक वी’ एक डोज 0.5 ml की होती है और उनके बीच 21 दिनों का अंतर रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *