Public Interest Updates

हर घर का हिस्सा बनेगी सरकारी हेल्पलाइन वेबसाइट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन कि घोषणा के बाद घर में खाली बैठे वैभव मिश्रा ने समय का सद्युपयोग करते हुए सरकारी हेल्पलाइन का निर्माण कर डाला, आज इसके बारे में और इसके भविष्य की योजना के बारे में उन्होंने सबको अवगत कराया

सरकारी हेल्पलाइन क्या है

सरकारी हेल्पलाइन एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आपको रोज़मर्रा होने वाली जरुरी फोन नंबरों की किल्लत से छुटकारा मिलेगा, इस वेबसाइट पर पूरे देश के सभी सरकारी तंत्र और सरकारी विभागों सहित गैर-सरकारी जरुरी संगठनों के टेलीफोन नंबर मुहैया कराये जायेंगे, अभी तक इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मंत्री, मंत्रालय, सांसद, विधायक और निगम पार्षदों की जानकारी दी गयी है | इसके अतिरिक्त इसमें सभी जरुरी प्रशासनिक सरकारी विभागों की जानकारी टेलीफोन नंबरों के साथ साझा की गयी है जैसे पुलिस, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डीडीए, जिलाधिकारी, मीडिया, एनजीओ इत्यादि | अभी तक इस वेबसाइट पर केन्द्र सरकार सहित लगभग 5 राज्यों की जानकारी दी गयी है, जल्दी ही अन्य राज्यों के टेलीफोन नंबर दिए जायेंगे |

सरकारी हेल्पलाइन बनाने के पीछे मकसद ?

सरकारी हेल्पलाइन के निर्माण के पीछे एक मात्र मकसद आम जनता और साथ ही साथ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं सहित अन्य अधिकारियों को नंबरों की समस्या से निजात दिलाना है | इस वेबसाइट के माध्यम से एक ही स्थान पर सभी जरुरी टेलीफोन नंबर लोगों तक पहुँचाने का प्रयास है जिससे उनका समय बचे और उनके काम हो सके |

सरकारी हेल्पलाइन क्यों जरुरी है ?

सरकारी हेल्पलाइन की जरुरत काम करने वाला व्यक्ति अर्थात जो पब्लिक डीलिंग का काम करता है वही सबसे बेहतर तरीके से समझ सकता है, इस वेबसाइट का विचार मेरे दिमाग में उसी समय आया था जब मैं खुद सांसद के साथ निजी सहायक के तौर पर कार्य करता था, जब किसी को फ़ोन करने की जरुरत होती थी तो कई बार किसी अधिकारी या अन्य विभाग का नंबर हासिल होने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता था, उसी समय मेरे मन में विचार आया कि क्यों न एक ऐसी वेबसाइट का निर्माण किया जाये जिससे इसका लाभ हम जैसे काम करने वाले व्यक्ति बल्कि आम जनता को भी लाभ मिल सके |

सरकारी हेल्पलाइन हर घर का हिस्सा कैसे बनेगी ?

सरकारी हेल्पलाइन एक तरह से मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह से है और चूँकि मैं जनता के साथ सीधे तौर से जुड़ा हूँ तो मेरे पास कई असी सुझाव है जिसके माध्यम से मैंने इस वेबसाइट को घर घर पहुँचाने में सफल रहूँगा |

  1. आम जनता के लिए आज भी सबसे बड़ी चुनौती अपनी समस्या को जनप्रतिनिधि या सम्बंधित विभाग तक पहुँचाना, जिसके लिए हम लोग कार्य योजना तैयार कर रहे हैं |
  2. रोजमर्रा के जीवन में आपको प्रतिदिन किसी न किसी वजह से कभी आपको सरकारी अधिकारी-कर्मचारी या जनप्रतिनिधि से बात करने की आवश्यकता रहती है, जो कि इस वेबसाइट के माध्यम से आपको टेलीफोन नंबरों की सुविधा मिलेगी
  3. केन्द्र एवं राज्य दोनों ही सरकारों के द्वारा शुरू की जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से मिलेगी |
  4. सरकारी नौकरी और इमरजेंसी में मदद हेतु हमारी वेबसाइट आम जनता के लिए काफी लाभदायक रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *