Corona Warrior

कोरोना काल में ट्विटर को स्वर्ग का रास्ता बनाने वाले महारथियों को नमन

जब पूरे भारत में कोरोना फैला तो किसी ने सोचा नही होगा कि ट्विटर एक ऐसा माध्यम बनकर उभरेगा कि लोग इसे स्वर्ग ही मान बैठेंगे, इसका पूरा श्रेय कुछ चंद लोगों को जाता है जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया कि ट्विटर नरक की बजाय स्वर्ग लगने लगा, भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा, मनीष मुंद्रा, मशहूर समाजसेवी योगिता भयाना और फिल्म कलाकार सोनू सूद ने जिस तरह देश स्तर ट्विटर की मदद से जो गरीबों और जरुरतमंदों तक मदद पहुँचाने का काम किया वह वाकई एक सुखद अनुभूति प्रदान करता है, ट्विटर से मदद की शुरुआत सबसे पहले मुख्य रूप से भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने की और कुछ ऐसा माहौल बना कि देखते ही देखते हजारों लोग ट्विटर से जुड़कर मदद करने लग गए, इस कार्य में जाने पहचाने लोग ही नही बल्कि कुछ ऐसा युवा जुड़े जिन्होंने ट्विटर के माध्यम से मदद कर हजारों लोगों का आशीर्वाद ही नही लिया बल्कि उनके दिलों में जगह बनाई |

मनीष मुंद्रा को आज की तारीख में शायद ही कोई हो जो न जनता हों, मनीष ने लाखों रुपयों की मदद अपने निजी कोष से पहुँचायी हैं, पिछले 2-3 महीनों में मनीष मुंद्रा ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है और आज ट्विटर के महारथियों में अपनी पहचान बना चुके हैं | वहीँ दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध समाजसेवियों में शुमार योगिता भयाना जिनके लिए जीतने भी शब्द कहे जाये वो उनकी तारीफ में कम पड़ जायेंगे, सबसे पहले निर्भया को इंसाफ दिलाया उसके बाद महिलाओं और पालतू जानवरों के लिए दिन-रात खड़ी रहती है और आजकल गरीब और जरुरतमंदों के लिए दिन-रात मदद पहुंचा रही हैं, पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने निजी खर्च से कुछ मजदूरों को एयरलिफ्ट कराया, इसी कड़ी में दिल्ली की एक और समाजसेविका लहर सेठी भी हैं जो लगातार प्रवासी मजदूरों को बसों और ट्रेनों के माध्यम से उनको अपने घर पहुँचा रही हैं |

जिसमे दिल्ली की भाजपा युवा नेता वैशाली पोद्दार, अभिमन्यु त्यागी, लहर सेठी, चारू प्रज्ञा, मनीष पाण्डेय, अरुण दराल, मनिन्दर गहलौत, सुरभी अग्रवाल, अभिनव मिश्रा, लोकेश मुंजाल सहित न जाने कितने ही महारथी सामने आये जो गरीबों और जरुरतमंदों के लिए फ़रिश्ता बन गए | ये वो लोग जो कि किसी संवैधानिक पद [पर नही है बल्कि निजी तौर पर समाजसेवा में लगे हुए हैं |

देश में कोरोना कम होने की बजाय अभी और गहरा रहा है ऐसे में इन महारथियों का साथ देना और प्रोत्साहित करना सभी देशवासियों का धर्म और फ़र्ज़ है | तजिंदर बग्गा, योगिता भयाना, मनीष मुंद्रा, वैशाली पोद्दार जैसे लोग अपना जीवन खतरे में डाल कर ख़ुशी-ख़ुशी लोगों तक पहुँच कर मदद कर रहे हैं, ये सभी लोग अपना निजी धन खर्च कर मदद को आगे बढ़ रहे हैं और आशा करते हैं इनके पदचिन्हों पर चलते हुए कुछ और युवा भी जुड़कर इस कोरोना महामारी में काम करेंगे |

पश्चिम विहार के रहने वाले लोकेश मुंजाल ने अपने निजी निजी खर्च से अपनी सोसाइटी में कोरोना सेंटर तैयार किया, जिसमे सभी जरुरी सुविधायें जैसे कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर इत्यादि भी उपलब्ध है, इस कार्य के लिए उन्हें हर तरफ सराहना मिल रही है, वहीँ वैशाली पोद्दार लॉक डाउन की घोषणा के पहले दिन से ही अपनी टीम के साथ मिलकर लोगो को राशन और भोजन पहुंचा रही, इसके अतिरिक्त वैशाली ने पिछले दिनों मनीष मुंद्रा की मदद से दिल्ली पोलिस को PPE किट्स भी पहुँचायी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *