मुंबई, 12 अक्टूबर 2024. मुंबई से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद आनन-फानन में बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारी गई थी. बाबा सिद्दीकी न केवल राजनीति में बल्कि फ़िल्मी हस्तियों के भी काफी करीब माने जाते थे. सलमान खान से लेकर शाहरुख़ खान तक बाबा सिद्दीकी के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं बल्कि सलमान-शाहरुख़ के झगडे को ख़त्म करने में भी बाबा सिद्दीकी का ही हाथ था.
Baba Siddiqui shot dead: बाबा सिद्दीकी के पेट में लगी थी दो गोलियां
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी. उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से एक गोली सीने में और दो गोलियां उनके पेट में लगी थी. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है. इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
Baba Siddiqui shot dead: गोली मारने वाले पडोसी राज्यों के
इस हाई प्रोफाइल मर्डर में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिन दो लड़कों को इस हत्याके आरोप में गिरफ्तार किया गया है उनमे से एक अपराधी हरियाणा का रहने वाला है वहीँ दूसरा अपराधी उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है. जबकि तीसरे अपराधी की तलाश जारी है.