दिल्ली में वृद्धा पेंशन की खासी डिमांड रहती है और हर वर्ष मार्च-अप्रैल के महीने में नई पेंशन चालू होती है परन्तु इस वर्ष पूरा देश कोरोना महामारी संक्रमण की चपेट में हैं जिससे बहुत सी सरकारी योजनायें सामान्य रूप से प्रारंभ नही की जा सकी है, दिल्ली में बढ़ते मामलों की संख्या को देखते हुए देश में दूसरे सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या है, जिसके चलते सरकारी कामकाज पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा हुआ है |
पेंशन अधिकारी से बातचीत कर दिल्ली में वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन को लेकर अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई भी अधिसूचना जारी नही हुआ है और कोरोना महामारी का इसपर सीधा असर पड़ रहा है, ऐसे में अभी अनुमान लगाना मुश्किल है कि वास्तविक तौर पर कब से पेंशन शुरू की जाएगी, संभवतः 30 जून से पहले अधिसूचना जारी हो जाएगी, जिसे विभिन्न अख़बारों में देखा जा सकेगा उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि पेंशन कब से दी जाएगी,
उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास कई फ़ोन रोज आते हैं और कहते हैं कि पेंशन शुरू हो चुकी है या विधायक जी के यहाँ से फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं तो मै स्पष्ट कर दूं अभी फिलहाल कोई अधिसूचना जारी नही हुई है अतः दिल्लीवासी पेंशन शुरू होने की अफवाहों से बचें |