Know how much and which documents is required to update Aadhaar card
India खेती का ज्ञान

जानें आधार कार्ड को अपडेट कराने में है कितनी और कौन जरुरी दस्तावेज चाहिए

 UIDAI ने एक ट्विटर पर एक  ट्वीट किया है जिसमें यह  बताया गया है  कि आधार कार्ड  में कोई बदलाव करने पर कितने रुपये  फ़ीस  चार्ज किया जायेगा  लगेगा |  इसके  साथ – साथ यह भी बताया है कि  आधार कार्ड में बदलावों के लिए किन – किन  दस्तावेजों की जरूरत होती है , उनकी पूरी लिस्ट जारी की है।

यूआईडीएआई ने अपने  ट्वीट में कहा है कि  आधार कार्ड  में एक बदलाव करवाएं या एक  से अधिक  बदलाव करवाएं, अगर बायोमीट्रिक अपडेट  करवाते हैं तो आपको  Rs. 100 रुपये का  फीस  देना पड़ेगा   अगर धारक  सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में  खुश बदलाव करवाते हैं तो उसके मात्र Rs. 50 रुपये का  फ़ीस  देना होगा।

जानें  आधार कार्ड में बदलाव के लिए कौन से दस्तावेज  चाहिए ?

आधार कार्ड  में किसी भी तरह के  बदलाव के लिए आपके पास  वैलिड दस्तावेज  का होना  जरूरी हैं।

 UIDAI  ने कुल 32 दस्तावेजों को आइडेंटिटी प्रूफ,  45 दस्तावेजों / डाक्यूमेंट्स  को एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेजों/ डाक्यूमेंट्स  को जन्म की तारीख में बदलाव के लिए वैध/ वैलिड  माना  है,  जिसकी UIDAI ने  पूरी लिस्ट ट्विटर के माध्यम से  ट्वीट की है।

Know how much and which documents are required to update Aadhaar card

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *