UIDAI ने एक ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें यह बताया गया है कि आधार कार्ड में कोई बदलाव करने पर कितने रुपये फ़ीस चार्ज किया जायेगा लगेगा | इसके साथ – साथ यह भी बताया है कि आधार कार्ड में बदलावों के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत होती है , उनकी पूरी लिस्ट जारी की है।
यूआईडीएआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि आधार कार्ड में एक बदलाव करवाएं या एक से अधिक बदलाव करवाएं, अगर बायोमीट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको Rs. 100 रुपये का फीस देना पड़ेगा अगर धारक सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में खुश बदलाव करवाते हैं तो उसके मात्र Rs. 50 रुपये का फ़ीस देना होगा।
जानें आधार कार्ड में बदलाव के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ?
आधार कार्ड में किसी भी तरह के बदलाव के लिए आपके पास वैलिड दस्तावेज का होना जरूरी हैं।
UIDAI ने कुल 32 दस्तावेजों को आइडेंटिटी प्रूफ, 45 दस्तावेजों / डाक्यूमेंट्स को एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेजों/ डाक्यूमेंट्स को जन्म की तारीख में बदलाव के लिए वैध/ वैलिड माना है, जिसकी UIDAI ने पूरी लिस्ट ट्विटर के माध्यम से ट्वीट की है।
#AadhaarUpdateChecklist
No document required to update mobile number in Aadhaar. Just carry your Aadhaar to any nearby Aadhaar Kendra and place an update request.
(Charges: Rs. 50). Get details of nearby Aadhaar Kendra from: https://t.co/oCJ66DD0fK pic.twitter.com/nKpdD59sqQ— Aadhaar (@UIDAI) August 28, 2020
Know how much and which documents are required to update Aadhaar card