दिल्ली में फंसे बिहार राज्य के निवासियों को वापस भेजने के लिए गृह मंत्रालय ने प्रबंध करते हुए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है जिसके माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन कराकर वापस गृह राज्य बिहार जा सकते हैं |
श्री एस. बी. शशांक, आई.ए.एस. को बिहार राज्य हेतु नियुक्त किया गया है जिनका फ़ोन नंबर(9650291101) भी जारी किया है, इस नंबर पर आप फ़ोन करके अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं, लेकिन लाखों लोग फंसे होने के कारण हो सकता है आप को इस फ़ोन से संपर्क होने में दिक्कतों का सामना करना पड़े इसके लिए आपके एक नंबर और भी है जो कि दिल्ली में स्थिति बिहार भवन (011 2301 0147) पर भी फ़ोन कर अपनी जानकारी लिखवा सकते हैं या वापस जाने के लिए जानकारी हासिल कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त दिल्ली राज्य के नोडल ऑफिसर श्री पी.के.गुप्ता (8130698285) से संपर्क कर सकते हैं |