Indian Railways gave new important information on the time table of 13000 trains
Public Interest Updates

इंडियन रेलवे ने 13000 ट्रेनों का टाइम टेबल पर दी नई अहम जानकारी

भारतीय रेलवे ने जारी किया  अहम बयान : भारतीय रेलवे ने  ओर  से  वयान जारी किया गया है जिसमें रेलवे ने नए टाइम टेबल वाली  फ़ैल रही खबर को  गलत  बताया गया है  और  कहा  गया है की ये सिर्फ भ्रम फैलाने वाला  ख़बर   है.

देश में  कोरोना वायरस सक्रमण के कारण लागू  हुए  लॉकडाउन के बाद से ही देश में नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है. इस वक्त लगभग सभी स्पेशल ट्रैन ही चल रही है |  इस वक्त  रेलवे  702 स्पेशल ट्रेन ,  450 फेस्टिवल ट्रेनें  औरमु म्बई और कोलकाता क्षेत्र में कुछ सबअर्बन ट्रेनें भी चला रही हैं.

रेलवे  विभाग ने  अपने  वयान में कहा  है कि अगले आदेश तक भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन को संचालित रखेगी . स्पेशल ट्रेनों की मांग पर  रेलवे बोर्ड लगातार समीक्षा कर रही है.  इस वक्त चल रही  सभी स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं.

भारतीय रेलवे हर साल 1 जुलाई से ट्रेनों के समय में  कुछ  बदलाव करती  है. लेकिन  इस साल कोरोना  सक्रमण  के कारण जुलाई 2020  में ट्रेनों का रूटीन संचालन नहीं था.  मौजूदा वक्त  में  ट्रेनों का सामान्य परिचालन ठप  पड़ा है  और केवल स्पेशल ट्रेनें ही  चल रही है. यही कारण है की यह बदलाव बढ़ाकर नवंबर 2020 में लागू करने की घोषणा की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *