Government schemes Public Interest Updates

नेशनल स्कॉलरशिप योजना, छात्रों को मिलेगा 3 लाख का लाभ

आइये जानते है कि क्या है नेशनल स्कॉलरशिप योजना ?


नेशनल स्कोलोर्शिप योजना केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जाती है, इस योजना को चलाने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता देना एवं उसे स्वावलंबी बनाना है | भारत सरकार की विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे कि Ministry of Minority Affairs (MOMA), Department of Empowerment of Persons with Disabilities (DEPwD), Ministry of Social Justice and Empowerment (MSJE), Ministry of Labour and Employment (MLE), Ministry of Tribal Affairs (MTA), Department of Higher Education (DHE) के द्वारा आर्थिक समस्याओं की वजह से छात्रों के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके करियर को बेहतर बनाने में सहयोग करता है | नेशनल स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत देश में प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इसमें शामिल होते हैं और इसमें अप्लाई कर इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त करते हैं,
नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के नाम से ही समझ आता है कि यह योजना केन्द्र सरकार के अधीन आती है इसलिए इसके माध्यम से आप अलग-अलग स्कीम या ये कह सकते हैं अपने अनुसार स्कीम का चुनाव कर फायदा ले सकते हैं, भारत सरकार ने इसके लिए एक विशेष पोर्टल https://scholarships.gov.in/ बनाया हुआ है जिसमे समय-समय पर आपको नोटफिकेशन और अपडेट्स आते रहते हैं और आप उस वक्त इसके लिए समय रहते आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर आप कई आधार पर स्कीम निकाली जाती हैं, सामान्यतः नेशनल स्कॉलरशिप मुख्यतः तीन आधार पर दी जाती है

  1. केंद्रीय योजना(Central Scheme)-इसके अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय आते हैं जैसे कि Ministry of Social Justice and Empowerment, Ministry of Trial affairs, Ministry of HRD, All India Council for Technical Education, Ministry of Minority Affairs, National Scholarship Portal Features
  2. यूजीसी योजना(UGC Scheme)- University Grant Commission – UGC
  3. राज्य योजना(State Scheme)- इसके अंतर्गत सभी राज्यों अनुसार योजना लागू की जाती है जिसकी जानकारी पोर्टल पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
    आवेदन कैसे और कौन कर सकता है –
    हर स्कीम में योग्यता के आधार पर तय होता है कि नेशनल स्कॉलरशिप में कौन अप्लाई कर सकता है.
    आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट- scholarships.gov.in पर जान सकते हैं
    कि किस स्कीम में कौन सी गाइडलाइन है और उसके आधार पर कौन-कौन आवेदन करने योग्य है.
    उसमें वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको हर स्कीम के आधार पर जानकारी मिलेगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि भी हर स्कीम के आधार पर ही तय होती है.
    यह आप गाइडलाइन में देख सकते हैं.
    आवेदन का पूरा प्रोसेस-
    अगर आप भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं इन चरणों का अनुसरण करें-
    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं.
    • फिर होम पेज पर स्कीम का चयन करें,
    • जो आप सेंट्रल, यूजीसी आदि के आधार पर तय कर सकते हैं.
    • उसके बाद गाइनलाइन पढ़ लें, जो कि स्कीम के आगे लिखी होगी.
    • इस स्कीम में अप्लाई का ऑप्शन होगा, जहां से अप्लाई कर सकते हैं.
    • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई करना होगा.
    • आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्टर भी कर सकते हैं.
    • आपको एक बार रजिस्टर करने के बाद बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा.
    • अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर FAQs भी पढ़ सकते हैं-
    • FAQ’s – National Scholarship Portal
    • अल्पसंख्यक समुदायों जैसे मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी आवेदक भी Post Matric and Merit-cum आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    Student Login Process for National Scholarship Scheme
    NSP Student Login के लिए National Scholarships Portal 2019 ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया देखें-
    चरण 1: ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को उन्हें राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में प्रवेश करना होगा जो कि www.scholarships.gov.in है।
    चरण 2: मुख पृष्ठ पर “New User? Register” दबाएं “
    चरण 3: नया पृष्ठ नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और कुछ विवरण पूछे जाने पर दिखाई देगा, इसे सही जानकारी के साथ भरें और इसे भरने के बाद ‘ Register’ टैब चुनें
    चरण 4: सफलतापूर्वक पंजीकरण पूरा होने के बाद, आप अपने “छात्र पंजीकरण आईडी” प्राप्त करेंगे
    चरण 5: “विद्यार्थी पंजीकरण आईडी” के माध्यम से, आप खाते में लॉगिन करने में सक्षम होंगे।
    चरण 6: National Scholarship Portal में आपका स्वागत है, आपका स्वागत है पृष्ठ दिखाई दिया
    चरण 7: “आवेदन पत्र” टैब को बाद, फॉर्म आपके सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देगा, पंजीकरण विवरण, शैक्षणिक विवरण और मूल विवरण भरें। अब इन क्षेत्रों के अनुसार भरना शुरू करें
    चरण 8: “Save & Continue” का चयन करके आप आवेदन पत्र मिलेगा और इसके अतिरिक्त संपर्क के विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि संपर्क विवरण, योजना विवरण और अपलोड दस्तावेज़ तदनुसार भरें
    चरण 9: अंत में, ‘Submit’ टैब पर दबाएं और >>नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत प्रक्रिया को पूरा करें।
    चरण 10: अब भरे हुए आवेदन पत्र को प्रिंट कर लें।
    स्कॉलरशिप पोर्टल से विद्यार्थियों का लाभ कैसे-
    • छात्रों के लिए सरलीकृत प्रक्रिया
    • बेहतर पारदर्शिता
    • मानकीकरण में मदद करता है
    • पारदर्शी डाटाबेस बनाना
    • दोहराव से बचें
    • विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं और मानदंडों का एकीकरण
    List of Required Documents for Upload -आवेदन पत्र के साथ अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची:
    • संस्थान सत्यापन फॉर्म (अनिवार्य)
    • राज्य / संघ शासित प्रदेश में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र – (अनिवार्य)
    • छात्र की घोषणा (अनिवार्य)
    • फॉर्म में भरे गए उत्तीर्ण हुए अंतिम परीक्षा के स्वयं प्रमाणित प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
    • ‘वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष’ की शुल्क रसीद। (अनिवार्य)
    • विद्यार्थी के नाम पर बैंक खाते का प्रमाण। (अनिवार्य)
    • आधार कार्ड (वैकल्पिक)
    • पता का प्रमाण (वैकल्पिक)
    राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने वाले मंत्रालय:
    • Ministry of Social Justice and Empowerment
    • University Grant Commission – UGC
    • Ministry of Trial affairs
    • Ministry of HRD
    • All India Council for Technical Education
    • Ministry of Minority Affairs
    • National Scholarship Portal Features

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *