Corona Warrior Interview

सोशल मीडिया से लेकर जमीन, हर जगह बीजेपी विधायक

· हजारों परिवारों का सहारा बने हैं बीजेपी विधायक

· सोशल मीडिया को बनाया सबसे बड़ा हथियार

· जनता के बीच पहले से ही एक्टिव रहे हैं पंकज सिंह

सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी संक्रमण के कहर से परेशान है और जिसके चलते सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया है, लॉक डाउन के बीच जरुरतमंदों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे प्रतिदिन भोजन, कच्चा राशन और अन्य जरुरी आवश्यकताएं |

आम जनता को परेशानियों से मुक्त करने के लिए इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी, उत्तर-प्रदेश के संगठन महासचिव और नॉएडा से विधायक पंकज सिंह लगातार जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं, पंकज सिंह महासचिव और विधायक होने के अतिरिक्त देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भी हैं, लेकिन जिस तरह पंकज सिंह जमीनी स्तर पर दिन-रात लगकर कार्य कर रहे हैं, उसको देखते हैं यह कहना गलत नही है कि भविष्य में पंकज सिंह को पार्टी में और भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है |

नॉएडा विधायक पंकज सिंह रोजाना 500 से अधिक परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें लगभग एक लॉक डाउन के समय को गुजारने तक के लिए पर्याप्त राशन मुहैया कराया जाता है, जिसमे कि आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल सहित कई वस्तुएं दी जाती हैं, इसके अतिरिक्त उत्तर-प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अंतर्गत चलाये गए अभियान “कोई भूखा नही सोयेगा” को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर में कई हजार लोगों को भोजन के पैकेट भी वितरित किये जाते हैं |

Pankaj Singh
General Secretary, BJP, Uttar Pradesh MLA – Noida.

विधायक पंकज सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया को ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना डाला, पंकज सिंह लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं उनके ट्विटर पर 4.62 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं, और उसका लाभ बखूबी अपने नेक में ले रहे हैं, प्रतिदिन लगभग 100 से लेकर 150 लोगों को मदद पहुँचाने से सम्बंधित ट्वीट करते हैं, इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप ग्रुप, कार्यकर्ताओं की टीम जो पूरे उत्तर-प्रदेश में काम कर रही हैं उनसे विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये प्रतिदिन संपर्क करते हैं, इसके अतिरिक्त कुछ लोग जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही करते हैं वो उनके लिए ऑफिस में फ़ोन कर मदद ले सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *