बीते सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली में छोटे सत्तर पर लाकडाउन की संभावना से साफ़ इंकार कर दिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के बाजारों में यदि जरूरत पड़ती है तो लॉकडाउन किया जाएगा। जिससे की दिल्ली के बाजारों को कोरोना हॉट स्पॉट बनने से रोका जा सकेगा । दिल्ली सरकार ने इस के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है।
बीते सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि लॉकडाउन लगने की अभी कोई आसार नहीं है | स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि लॉकडाउन केवल लर्निंग प्रक्रिया थी और अब सिर्फ कोरोना से एहतियात बरतकर ही हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते है। जब मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछा कि क्या लॉकडाउन की कोई संभावना है तो उन्होंने कहा साफ़ कहा कि कोई ही चांस नहीं है। उनका कहना था कि हॉस्पिटलों में काम करने वाले स्वस्थकर्मी सबसे कम संक्रमित पाए जा रहे है। क्योंकि वह बचाव के सभी नियमों को पूर्ण रूप से पालन कर रहे है
जबकि मंगलवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली के बाजारों में जरूरत पड़ने पर बंदी की इजाजत केंद्र से मांगी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना सक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली में होने वाले शादियों में 200 की बजाय अब सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने और आवश्यकता पड़ने पर बाजारों में लाकडाउन लगाने की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है। – सीएम अरविंद केजरीवाल