शराब, सिसोदिया और बवाल, फिर भी भगत सिंह ?

वैभव मिश्रा(@baibhawmishra) दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी । मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पूरे गाजे-बाजे के साथ पहुँच चुके है. उनसे कुछ ही देर में पूछताछ शुरू की जाएगी. हालाँकि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुँचे और वहाँ पर मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीबीआई दफ्तर पहुँचे. लेकिन ये कितना दुर्भाग्य है कि एक शिक्षा मंत्री शराब के इतने गंभीर आरोपों में लिप्त है उसके बावजूद उनकी पार्टी के मुखियौन्हे लगातार भगत सिंह सिद्ध करने में लगे हुए हैं. क्या अरविन्द केजरीवाल को नही लगता था कि सिसोदिया की बजाय किसी अन्य मंत्री को यह जिम्मेदारी सौपनी चाहिये.

दिल्ली पुलिस ने हंगामे की आशंका को देखते हुए मनीष सिसोदिया के घर और सीबीआई दफ्तर के नजदीक धारा 144 भी लागू की हुई है जिससे किसी भी प्रकार का हंगामा उत्पन्न न हो सके. हालाँकि कल शाम को ही केजरीवाल ने आशंका जताई है कि आज सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार भी कर सकती है. जबकि भाजपा का कहना है कि यह कार्यवाही कानून के मुताबिक की जा रही है और केजरीवाल बार-बार शिक्षा मंत्री बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें. बल्कि जनता को बतायें कि यह कार्यवाही एक आबकारी मंत्री के रूप में जो गड़बड़ी मनीष सिसोदिया के द्वारा की गयी है उनके ऊपर हो रही है इसका शिक्षा मंत्री होने से किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है.

वहीँ सिसोदिया ने सुबह ट्वीट कर लिखा कि “ मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक़्क़ी करें। लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा। मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गाँव में जाकर सारी जाँच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा”.