Know who get the Corona vaccine first and how long the vaccine will be ready in India जानिये भारत में सबसे पहले किन्‍हें लगेगी कोरोना की वैक्‍सीन और कब तक होगी वैक्‍सीन तैयार
corona Updates Public Interest Updates

जानिये भारत में सबसे पहले किन्‍हें लगेगी कोरोना की वैक्‍सीन और कब तक होगी वैक्‍सीन तैयार

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने   अपने  डिजिटल कार्यक्रम ‘संडे संवाद’ में  रविवार 13 सितम्बर 2020  को कहा है कि अगले साल यानि 2021 की शुरवात  में कोरोना वायरस से लड़ने वाले  वैक्सीन  आने की उम्मीद  कि जा सकती है।  भारत सरकार ने सबसे पहले  बुजुर्गों और अत्यधिक जोखिम वाले स्थानों पर काम करने वाले लोगों को कोरोना  वैक्सीन का टीका  लगाने की  अनुमती देने पर  विचार कर   रही है।  डॉक्टर हर्षवर्धन  ने कहा कि यदि  कोरोना  वैक्सीन के  भरोसे पर सवाल उठता है तो सर्वप्रथम  वह  टीका लगवाएंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर  हर्षवर्धन ने कहा है  कि वैक्सीन को लांच करने के लिए  अभी कोई  भी तारीख तय नहीं  की गई है। वैक्सीन सन  2021 की शुरुआत में आ सकती है। वैक्सीन को सबसे पहले यह  जरुरतमंदो को  उपलब्ध कराई जाएगी, चाहे वो इसे खरीदने की स्थिति में हों या नहीं। डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है  कि  वैक्सीन के मानव परीक्षण को लेकर सरकार पूरी  तरह से सावधानी बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *