Know, which rank officer gets the highest salary in the India bureaucracy
Public Interest Updates

देश की नौकरशाही में सबसे अधिक वेतन किस अधिकारी को मिलती है और कितनी मिलती है? अभी जानिए

भारत देश में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा अन्य सभी परिक्षाओं से कठिन मानी जाती है | यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में लाखों युवा आईएएस और आईपीएस अफसर बनने का सपना मन में भरे दिन रात मेहनत करते हैं. जिनमें से सिर्फ कुछ की युवा की मेहनत सफल हो पाती है और वे आईएएस या आईपीएस अधिकारी बन पाते हैं. सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही आईएएस अधिकारी बन पाते है |


भारत देश की नौकरशाही में सबसे ज्यादा सैलरी की सूचि में आईएएस अधिकारी शामिल है| आईएएस अधिकारी की सैलरी उनके स्केल के आधार पर तय होता है | मसलन जूनियर स्केल, सीनियर स्केल और सुपर टाइम स्केल ,

आईएएस अधिकारी को अधिक सैलरी के साथ सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाओं मिलती है जिनमें बंगला, कुक चपरासी और स्टाफ शामिल है. इन सुविधाओं के अलावा उन्हें फ्री टेलीफोन की सुविधा के साथ ही कई राज्यों में फ्री बिजली भी मिलती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *