कोरोना वायरस के टीके लगाए जाने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। विभागों में उसकी तैयारियां भी उसी तेजी से करी जा रही है। इसी के अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने भी अपने 80, 400 कर्मचारियों की लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय तक पंहुचा दी है। साथ ही साथ निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण करने के लिए दिल्ली में 621 सेंटर बनवाये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस, जेल, सिविल डिफेंस व होमगार्ड के संबंधित नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा तैयार कर मंत्रालय को भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस का डाटा तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र का कहना है कि टीका कैसे लगाया जाए इसकी कवायद स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। मुकेश चंद्र का कहना है कि डाटा में यदि कोई कमी होगी तो उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। जल्द ही यह डाटा आपको स्वास्थ्य मंत्रालय की वेब- साइट पर अंकित किया जाएगा। इसे आसानी से कहीं भी पुलिसकर्मी देख सकेंगे। यही नहीं कर्मचारियों को उनके नज़दीकी सेंटर की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिये प्राप्त कराई जाएगी। इसके बाद सेंटर पर पहचान पत्र दिखाने के बाद टीककरण करवाया जा सकेगा। एक सेंटर पर एक दिन में करीब 100 लोगों का ही टीकाकरण किया जायेगा । इस हिसाब से अगर देखा जाए तो एक दिन में 60 हजार कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि जो टीका नहीं लगवाना चाहेंगे उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी।