Know what is Street Vendor Loan Scheme - Special credit loan up to Rs 10,000
Government schemes

जानें क्या है स्ट्रीट वेंडर लोन योजना – 10,000 रुपये तक का स्पेशल क्रेडिट लोन

केंद्र सरकार के द्वारा स्ट्रीट वेंडर लोन योजना (Street Vendor Loan Yojana, 10,000 Rupyee Special Credit Scheme) का आरम्भ देश में कोरोना वायरस  पान्डेमिक फैलने के समय में हुआ है | इस योजना की शुरुवात कोरोना महामारी के कारण देश की  अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान  के कारण किया गया है | इस योजना  का उद्द्श्य  देश की  पूरी अर्थव्यवस्था को दोबारा से उसी स्तर पे लाना है  | इस  योजना के अंतगत  स्ट्रीट वेंडर स्पेशल क्रेडिट 10,000 लोन योजना का आरम्भ किया |

इस योजना के तहत  कोरोना महामारी के चलते , संकट के दौर से गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की और से ये  10,000 रुपये तक की राशि  लोन के द्वारा दी जाएगी , इस योजना को स्पेशल क्रेडिट नामांकन दिया जा रहा है, और  केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत इन सभी योजनाओ को प्रारम्भ किया जा रही है।

स्ट्रीट वेंडर लोन स्पेशल क्रेडिट योजना का ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे ?

आप नीचे  दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरु किये गए इस योजना के लिए ओफ़िसिअल पोर्टल पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने की स्थिति में आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको सभी पूछी गयी जानकारियों जैसे: – आधार कार्ड नंबर, नाम, पिता का नाम, व्यवसाय आदि को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद निर्धारित स्थान में सभी आवश्यक दस्तावेजों की अपलोड करके अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार आपका स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन योजना के तहत ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *